केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने जारी की एनआईआरएफ रैंकिंग की लिस्ट, एक्सएलआरआई लगातार दूसरी बार 8वें स्थान पर
उदित वाणी, जमशेदपुरः 12वीं रिजल्ट के बाद देशभर में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी समेत 90 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए शुक्रवार से नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम सीयूईटी यूजी 2022 भी शुरू हो गया है. इस बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 जारी की गई है. यह रैंकिंग देश के टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की लिस्ट बताती है. इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, लॉ, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, डेंटल के टॉप कॉलेजों की अलग-अलग लिस्ट जारी की गई है.
जमशेदपुर के लिए इसमें अच्छी बात यह कि देश के टॉप-10 मैनेजमेंट संस्थानों में आठवें पायदान पर एक्सएलआरआई जमशेदपुर को जगह मिली है. पिछले साल भी एक्सएलआरआई जमशेदपुर एनआईआरएफ रैंकिंग में आठवां रैंक मिला था. इस बार फिर इस मैनेजमेंट संस्थान ने अपनी श्रेष्ठता साबित की है.
गौरतलब हो कि उच्च शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क के तहत शुक्रवार को दोपहर बाद शिक्षण संस्थानों की जो रैंकिंग जारी की गई, देश के टॉप-200 इंजीनियरिंग कालेजों में एनआईटी जमशेदपुर काफी पीछे है. एनआईटी जमशेदपुर के 90वें रैंक पर रखा गया है. वहीं इसमें झारखंड के एक और संस्थान आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओवरआल रैंकिंग 38 रही तो वहीं आइआइटी आईएसएम को टाप 100 इंजीनियरिंग कालेज में 14वां स्थान मिला है.
पिछले वर्ष ओवरआल सेगमेंट में आइआइटी की रैंकिंग 26 थी, जबकि टाप इंजीनियरिंग कालेज में 11वां स्थान मिला था. पिछले वर्ष की रैंकिंग की तुलना में इस वर्ष टाप इंजीनियरिंग कालेज श्रेणी में एनआईटी जमशेदपुर नीचे लुढ़का है तो आइएसएम तीन पायदान लुढ़का है. आइआइटी को शोध संस्थान के मामले में देशभर में 20वां स्थान मिला है.
उच्च शिक्षा संस्थानों की ओवरआल रैंकिंग में आइआइटी आइअएसएम टाप 100 संस्थानों में 38वें स्थान पर काबिज होकर झारखंड से एकमात्र संस्थान बना है. जिले के दो कालेज ने भी एनआइआरएफ रैंकिंग के लिए आवेदन किया था. इनमें गुरुनानक कालेज व पीके राय मेमोरियल कालेज धनबाद शामिल है. दोनों कालेजों को कोई रैंक नहीं मिली.
यह रैंकिंग टीचिंग लर्निंग एंड रिर्सोसेज, रिसर्च एंड प्रोफेशनल प्रैक्टिस, परसेप्शन, आउटरीच एंड इनक्लूसिविटी और ग्रेजुएशन आउटकम्स के आधार पर जारी की गई. देशभर से 1876 इंजीनियरिंग संस्थानों ने रैंकिंग के लिए आवेदन किया. इनमें इंजीनियरिंग संस्थानों की संख्या 1249 थी. आइआइटी धनबाद एक बार फिर परसेप्शन में पिछड़ गया. इस बार परसेप्शन में 36 स्कोर मिला है. वर्ष 2021 में परसेप्सन में सौ में मात्र 35.36 स्कोर मिला था. 2020 में भी परसेप्शन में कम प्वाइंट मिला था. 2020 में परसेप्सन में 39.78 प्वाइंट मिला था. अन्य श्रेणियों में 50 से अधिक प्वाइंट मिला है.
राष्ट्रीय रैंकिंग के मुताबिक, सम्पूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में आईआईटी मद्रास ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया. यदि झारखंड की बात करें तो पिछले साल यानी वर्ष 2021 के मुकाबले इस साल एनआईआरएफ रैंकिंग में ज्यादातर कैटेगरी में संस्थानों की रैंकिंग गिरी है.
टॉप मैनेजमेंट संस्थान में रैंकिंग की बात करें तो एक्सएलआरआई जमशेदपुर, झारखंड को इस साल रैंक 8वीं रैंक मिली है, 2021 में भी संथान की रैंक 8 थी. आईआईएम, रांची, झारखंड को इस साल 15वीं रैंक मिली है जबकि 2021 में भी संस्थान की रैंक 21 थी. आईआईटी आईएसएम धनबाद, झारखंड को रैंक 46 मिली है जबकि 2021 में रैंक 30 थी. बीआईटी रांची, झारखंड को इस साल 78वीं रैंक मिली है, 2021 में 70 रैंक थी.
वहीं टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों की बात करें तो आईआईटी आीएसएम धनबाद, झारखंड को इस साल 14 रैंक मिली है जबकि साल 2021 में 11वीं रैंक मिली थी. बीआईटी रांची, झारखंड को 53 रैंक मिली है जबकि 2021 में रैंक 46 थी. एनआईटी जमशेदपुर, को इस साल 90वीं रैंक मिली है जबकि 2021 में संस्थान की रैंक 86 थी.
1. आईआईएम अहमदाबाद
2. आईआईएम बैंगलोर
3. आईआईएम कोलकाता
4. आईआईटी दिल्ली
5. आईआईएम कोझीकोड
6. आईआईएम लखनऊ
7. आईआईएम इंदौर
8. जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट
9. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, मुंबई
10. आईआईटी मद्रास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।