- अपने अभिनव और टिकाऊ बिजनेस मॉडल के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभा रहीं महिलाओं को मिला सम्मान
उदित वाणी, जमशेदपुर: एक्सएलआरआई जमशेदपुर के इमर्जिंग सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड (एक्सएल -जेसी 2025) के दूसरे संस्करण का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया. इसमें दूरदर्शी सामाजिक उद्यमियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने अभिनव और टिकाऊ बिजनेस मॉडल के माध्यम से सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाई.
एक्सएलआरआई जमशेदपुर में सेंटर ऑफ इनक्लूसिवनेस द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह का उद्देश्य उन सामाजिक उद्यमियों को पहचानना और उनका समर्थन करना है जो अपने उपक्रमों के माध्यम से सार्थक प्रभाव पैदा करते हैं. इस वर्ष का थीम-महिला उद्यमिता में नवीन दृष्टिकोण था. इसमें उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिनकी उद्यमशीलता पहल ने महिलाओं को सशक्त बनाया है और साथ ही महत्वपूर्ण सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान प्रदान किया है.
इमर्जिंग सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड पाने वाली महिलाओं में हमारी लाडो की संस्थापक प्रेमलता पूनिया, ललितपुर महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अनुराधा रिछारिया व अजम एम्बा की संस्थापक अरुणा तिर्की का नाम शामिल है.
हमारी लाडो की संस्थापक प्रेमलता पूनिया को ग्रामीण भारत में लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति उनके अटूट समर्पण के लिए शीर्ष सम्मान से सम्मानित किया गया. अपनी पहल के माध्यम से, उन्होंने आवश्यक शैक्षिक संसाधन, मार्गदर्शन और कौशल विकास कार्यक्रम प्रदान किए हैं, जिससे हाशिए पर रहने वाली महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद मिली है.
वहीं ललितपुर महिला किसान उत्पादक कंपनी लिमिटेड की प्रबंध निदेशक अनुराधा रिछारिया को महिलाओं के नेतृत्व वाले कृषि उद्यमों को मजबूत करने में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. उनका संगठन बाजार तक पहुंच, वित्तीय साक्षरता और टिकाऊ कृषि प्रथाओं में सुधार करके महिला किसानों का समर्थन करता है, जिससे उनकी आर्थिक भलाई बढ़ती है. वहीं अजम एम्बा की संस्थापक अरुणा तिर्की को भी सम्मानित किया गया. अजम एम्बा स्वदेशी व्यंजनों को पुनर्जीवित करने और टिकाऊ खाद्य उद्यमिता के माध्यम से आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाने में उनके काम के लिए सम्मानित किया गया. पारंपरिक पाककला प्रथाओं को बढ़ावा देकर और आदिवासी महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके, उन्होंने आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देते हुए सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का एक मॉडल तैयार किया है. इसमें पुरस्कार स्वरूप सभी महिला उद्यमियों को डेढ़ लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की गई.
सोशल एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव में महिला उद्यमिता और समावेशी विकास पर हुई चर्चा
एक्सएलआरआई जमशेदपुर इमर्जिंग सोशल एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड पुरस्कार समारोह का आयोजन सोशल एंटरप्रेन्योरशिप कॉन्क्लेव के आठवें संस्करण के दौरान किया गया. एक्सएलआरआई की सिग्मा ओइकोस द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव का विषय “महिला उद्यमिता और समावेशी विकास” तय किया गया था. जिसमें करीब 150+ से धिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें छात्र, उद्योग जगत के लीडर, नीति निर्माता और सामाजिक उद्यमी शामिल थे. सभी ने महिलाओं की बढ़ती उद्यमिता भूमिका पर विचार-विमर्श किया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रूपा रोशन साहू, आईएएस, (राजस्व संभागीय आयुक्त, दक्षिणी संभाग, ब्रह्मपुर) उपस्थित थी. उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए नीति ढांचे, संरचनात्मक चुनौतियों और अवसरों पर अपने विचार साझा किए. साथ ही तीनों महिला उद्यमियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान दो पैनल डिस्कशन का भी आयोजन हुआ.
कॉन्क्लेव में दो प्रमुख पैनल चर्चाओं का आयोजन किया गया. इसमें महिला सशक्तिकरण के लिए कॉर्पोरेट पहल और नीतियां विषय पर चर्चा हुई. इस सत्र का संचालन मनस्मिता जेना ने किया, जिसमें महिला नेतृत्व, कॉर्पोरेट नीतियों और वित्तीय सहायता तक पहुंच पर चर्चा हुई. इस पैनल में अमयविक्रम थानवी (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट), प्रो. सस्मिता सामंता (संस्थापक और चेयरपर्सन, सोल लिमिटेड) और मोहिनी प्रिया (सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट) शामिल थीं. वहीं पैनल 2 में महिला-केंद्रित उद्यमिता के माध्यम से नवाचार को बढ़ावा देना विषय पर चर्चा हुई. इस सत्र में पद्मावती उत्तरवार, प्रेमलता पूनिया, भावना इस्सर, उषा पालियथ और ऐश्वर्या चंद्रशेखर ने महिलाओं के नेतृत्व वाले व्यवसायों के विकास में तकनीक, परामर्श और अभिनव व्यावसायिक मॉडलों की भूमिका पर चर्चा की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।