the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में शुक्रवार को विश्व मानव प्रबंधन दिवस पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट तथा स्कूल ऑफ कॉमर्स की ओर से वर्चुअल सत्र आयोजित किया गया. इस सत्र का विषय था एचआर : शेपिंग द न्यू फ्यूचर.
इस अवसर पर दीपक कुमार ने कहा कि आपकी बहुत अच्छी रणनीति तथा आपके पास विश्व का सर्वोत्तम ढांचागत संसाधन हो सकता है, लेकिन यदि आपके साथ काम करने के लिए मनुष्य का हृदय और मस्तिष्क नहीं है तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं. दीपक कुमार बेंगलुरु से इस वर्चुअल सत्र में जुड़े थे. वे टैलेंट एजुकेशन प्रबंधक के पद पर न्यू पेज सॉल्यूशन में आसीन हैं. इस अवसर पर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की प्रभारी सुमन सिंह ने कहा कि यह सत्र हमारे विद्यार्थियों में ऊर्जा का संचार करेगा. छात्रों ने एक मैनेजमेंट गुरु को वर्चुअल सत्र में ही सही पर सुनकर बहुत कुछ सीखा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<