the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: काशीडीह हाईस्कूल में शुक्रवार सुबह आठ बजे कक्षा केजी से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों के लिए गुड टच और बैड टच पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों ने बच्चों को पीपीटी एवं लघु फिल्म की सहायता से गुड टच और बैड टच के बारे में अवगत कराया गया.
एक घंटे की कार्यशाला में बच्चों ने जाना कि गुड टच और बैड टच को कैसे जाना जा सकता है एवं ऐसी परिस्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए. शिक्षकों ने कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान दिया. जूनियर को-ऑर्डिनेटर रीता मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया. प्रधानाचार्य फ्रांसिस जोसेफ ने सभी शिक्षकों के लग्न एवं मनोयोग को सराहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<