उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर रविवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन हुआ. इसमें जनता दल (यूनाइटेड) और भारतीय जनता पार्टी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं से संवाद और सरयू राय का जुड़ाव
विधायक सरयू राय ने हर कार्यकर्ता से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा. उनकी यह सहजता कार्यकर्ताओं को प्रफुल्लित कर रही थी. सम्मेलन में उनकी आम जनता के बीच उपस्थिति की चर्चा जोर-शोर से होती रही.
सांसद विद्युत वरण महतो की भागीदारी
इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो भी शामिल हुए. उन्होंने विधायक सरयू राय से मुलाकात कर इस आयोजन की सराहना की. सांसद महतो ने कार्यकर्ताओं के साथ समय बिताया और कई तस्वीरें खिंचवाईं.
कार्यकर्ताओं का सम्मान: आयोजन का मुख्य उद्देश्य
आयोजन के प्रमुख समन्वयक आशुतोष राय ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत हैं और उन्हें सम्मान देना आवश्यक है. विधायक सरयू राय ने इस अवसर पर कहा कि चुनाव के बाद कार्यकर्ताओं के साथ संवाद की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. इसी उद्देश्य से सम्मेलन का आयोजन किया गया.
गीत-संगीत और स्वादिष्ट भोजन
कार्यक्रम में गीत-संगीत की प्रस्तुति ने माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया. सोनू सिंह दुलरुआ की टीम के देवेंद्र पांडेय और चंचला सिंह ने भोजपुरी भजनों और गीतों से लोगों का मन मोह लिया. साथ ही, हजारों कार्यकर्ताओं ने स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया.
विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विद्युत वरण महतो, धर्मेंद्र तिवारी, अशोक गोयल, अविनाश सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, नीरज सिंह, शैलेन्द्र राय, मुकेश मित्तल, अजीत सिंह, प्रशांत पोद्दार, मनोज सिंह, सतीश सिंह, पंकज सिन्हा, आर सी जी, कविता परमार, नीरु सिंह, और निमाईचंद्र अग्रवाल सहित कई विशिष्ट लोग उपस्थित रहे.
कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज का यह आयोजन पार्टी और कार्यकर्ताओं के बीच विश्वास और जुड़ाव को मजबूत करने का सफल प्रयास था. विधायक सरयू राय और सांसद विद्युत वरण महतो की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को और अधिक महत्वपूर्ण बना दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।