उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स ने 17 को होने वाले विश्वकर्मा पूजा को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया है. कोरोना के बाद पहली बार प्लांट में कर्मचारियों और परिजनों को प्रवेश का मौका मिलेगा.
इस बारे में कंपनी प्रबंधन की ओर से सर्कुलर जारी किया गया है. जेनरल ऑफिस कैंटीन के पास होने वाली पूजा को देखने के लिए कंपनी के मेन गेट के अलावा साउथ गेट से इंट्री मिलेगी.
पूजा के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच इंट्री मिलेगी. कंपनी में प्रवेश करने वाले कर्मचारियों को अपना गेट पास दिखाना होगा. पूजा के सही संचालन के लिए सेंट्रल पूजा कमेटी बनाई गई हैं, जिसके अध्यक्ष मानस मिश्रा बनाए गए हैं.
इसके अलावा प्रसाद वितरण, रिसेप्शन, डेकोरेशन और इंटरटेन्मेंट के लिए कमेटी बनाई गई हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।