the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: नई शिक्षा नीति को लागू करना वर्तमान में शैक्षणिक संस्थानों के लिए बड़ी चुनौती है. इसकी बारीकियां समझना और उसके अनुरूप शैक्षणिक माहौल तैयार करना वर्तमान में शिक्षकों के लिए सबसे जरूरी है.
इसलिए जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने तय किया है कि यहां के शिक्षकों को नई शिक्षा नीति का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को इग्नू की प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम की पढ़ाई करनी होगी.
बुधवार को कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने इस बाबत निर्देश दिए. कुलपति ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू करने की चुनौतियों को देखते हुए प्रशासकों की प्राथमिकता शिक्षकों को उसके अनुरूप दक्ष बनाने की है.
इस पर एक बड़ी पहल करते हुए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों को इग्नू द्वारा संचालित लघु अवधि के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के कार्यक्रमों में पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया है. पहला कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है, जो इग्नू और यूनेस्को के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय कार्यशाला के रूप में संचालित होगा.
इसका विषय ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स ऑन मीडिया एंड इन्फॉरमेशन लिटरेसी है. इसके साथ ही साथ विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अनुमोदित इग्नू का दूसरा प्रोफेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम इम्पलीटेशन ऑफ एनईपी- 2020 है. इससे शिक्षक विवि में एनईपी -2020 को लागू करने के लिए एक रिसोर्स पर्सन के रूप में परिणत हो जाएंगे। साथ ही शिक्षकों को प्रमोशन में भी लाभ मिलेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<