उदित वाणी, जमशेदपुर: 8 मार्च को LBSM कॉलेज, जमशेदपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डॉ. विनय कुमार गुप्ता, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ ने 8 मार्च 1975 से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाना शुरू किया. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में प्राचीन काल से ही महिलाओं को सम्मान दिया जाता रहा है और हमारे साहित्य में “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता” का संदेश हमें मिलता है.
महिला सशक्तिकरण और सामाजिक चुनौतियाँ
डॉ. गुप्ता ने आगे कहा कि हमारे संविधान और कानूनों में महिलाओं को विभिन्न अधिकार और संरक्षण दिए गए हैं, लेकिन आज भी महिलाओं के साथ भेदभाव जारी है. महिला कल्याण, उत्थान और सशक्तिकरण के प्रयासों से कई सकारात्मक बदलाव आए हैं. महिलाएं अब पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यक्षेत्रों में योगदान दे रही हैं और कई क्षेत्रों में अग्रणी हैं. फिर भी, अशिक्षा, स्वरोजगार का अभाव, अंधविश्वास और घरेलू उत्पीड़न जैसी समस्याएं आज भी महिलाओं के सामने हैं. इन चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिकता में बदलाव और संकल्प की आवश्यकता है ताकि महिला दिवस की सार्थकता को पूरा किया जा सके.
महिलाओं का योगदान और समाज में उनकी भूमिका
प्रभारी प्राचार्य प्रो. विनोद कुमार ने इस अवसर पर कहा कि प्राचीन भारतीय महिलाओं ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के विकास में योगदान किया है. उनका मानना था कि महिला और पुरुष दोनों के साथ होने पर ही समाज पूर्ण होता है. उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई दी और महिलाओं के योगदान को सराहा.
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और विचार-विमर्श
इस संगोष्ठी में डॉ. विजय प्रकाश, डॉ. दीपांजय श्रीवास्तव, डॉ. संचिता भुई सेन, प्रो. अरविंद पंडित, डॉ. जया कच्छप, डॉ. सुष्मिता धारा और डॉ. शबनम परवीन ने अपने विचार प्रस्तुत किए, साथ ही कविता और गीत भी प्रस्तुत किए.
कार्यक्रम का समापन
कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वीकृति ने किया, और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. विजय प्रकाश ने दिया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ. इस अवसर पर प्रो. संतोष राम, डॉ. कुमारी रानी, डॉ. सुधीर कुमार, शिप्रा बोईपाई, सलोनी रंजनी, प्रमिला किस्कू, वर्षा साहा, ज्योति पर्व, ममता मिश्रा सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।