उदित वाणी, जमशेदपुर: आज दिनांक 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रेजुएट कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं.
महिलाओं की बढ़ती भूमिका पर विचार
अपने संबोधन में डॉ. प्रियदर्शी ने महिलाओं के वर्तमान योगदान को सराहते हुए कहा, “आज महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं, जो उनके अद्वितीय सामर्थ्य और क्षमता को दर्शाता है. हमें अपने आप को इस प्रकार तैयार करना है कि हम दुनिया में उदाहरण के रूप में उभर सकें.”
नारी की शक्ति: अद्विता पर एनसीसी कैडेट्स का दृष्टिकोण
समारोह में एनसीसी सीटीओ कुमारी दीप्ती ने इस वर्ष के निर्धारित विषय ‘अद्विता’ पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने कहा, “आज के समय में महिलाओं की भागीदारी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रही है, और खासतौर पर रक्षा सेवाओं में महिलाओं की भूमिका को स्वीकारा जा रहा है. यह महिलाओं की असीम क्षमता को पहचानने का संकेत है.”
विशिष्ट शिक्षिकाओं और छात्रों की उपस्थिति
समारोह में महाविद्यालय की वरीय शिक्षिकाओं और छात्रों की बड़ी संख्या मौजूद थी, जिनमें प्रो. डोरिस दास, प्रतिमा सिन्हा, डॉ. अनुराधा वर्मा, डॉ. संगीता बिरुआ, डॉ. सुशीला हांसदा, डॉ. परिणती एक्का, डॉ. पुनम रजक, डॉ. सुलेखा, डॉ. विनय कुमार सिंह और प्रो. राकेश कुमार पांडेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।