उदित वाणी, जमशेदपुर : श्री राजस्थान शिवमंदिर, जुगसलाई में गणगौर पूजन महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ. राजस्थान की लोक आस्था से जुड़े इस पर्व में भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित गणगौर पूजन तथा इसर-पार्वती मिलन अनुष्ठान भव्यता के साथ संपन्न हुआ.
सैकड़ों महिलाओं ने की गणगौर पूजा
दोपहर 3:30 बजे से शाम 6 बजे तक चले इस आयोजन में समाज की सैकड़ों महिलाओं ने श्रद्धा और आस्था के साथ इसर-पार्वती का पूजन किया. पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार गणगौर विसर्जन से पूर्व इसर-पार्वती को जल अर्पित कर उनका मिलन कराया गया.
भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था
श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी, जुगसलाई द्वारा पूजन के लिए आई महिलाओं के लिए विशेष अल्पाहार एवं शीतल पेय की उत्तम व्यवस्था की गई थी. इस आयोजन ने भक्ति और सेवा का सुंदर समन्वय प्रस्तुत किया.
समारोह में समिति के प्रमुख सदस्य रहे उपस्थित
गणगौर महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने में श्री राजस्थान शिवमंदिर कमेटी, जुगसलाई की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष छीतरमल धूत, महासचिव अरुण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल (रामूका) सहित पवन सिंगोदिया, सांवरलाल शर्मा, कमल किशोर अग्रवाल, श्याम सुंदर चौधरी, मंटू अग्रवाल, दीपक बिदासरिया, सुनील रिंगसिया, विश्वनाथ शर्मा, बद्रीनाथ शर्मा, सीताराम भारतीय और कैलाश अग्रवाल उपस्थित रहे.
गणगौर महोत्सव: आस्था, सौंदर्य और समर्पण का प्रतीक
इस भव्य आयोजन ने राजस्थानी संस्कृति की जीवंत झलक प्रस्तुत की. गणगौर न केवल सौभाग्य और समृद्धि का पर्व है, बल्कि यह महिला सशक्तिकरण और सामाजिक एकता का भी प्रतीक है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।