उदित वाणी, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र स्थित कुवर सिंह स्कूल के समीप मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब रसोई गैस की चपेट में आने से 22 वर्षीय महिला पूजा हेंब्रम की मौत हो गई। गंभीर रूप से झुलसी हालत में उन्हें एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
घटना के संबंध में जानकारी बुधवार को महिला के पति ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पूजा हेंब्रम घर में रसोई गैस पर खाना बना रही थीं। इस दौरान किसी कारणवश वह आग की चपेट में आ गईं और करीब 70 प्रतिशत तक झुलस गईं। उस समय घर में पति और तीन वर्षीय पुत्र सो रहे थे।
परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, परंतु डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शहरवासियों के लिए यह घटना एक बार फिर रसोई गैस की सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी बनकर सामने आई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।