उदित वाणी जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के मुखियाडांगा के पास खड़ी एक क्रेन से करीब 16 लाख रुपये मूल्य के तारों की चोरी का मामला सामने आया है। यह घटना 5 नवंबर की बताई जा रही है। इस संबंध में जरसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एचआर अधिकारी देविश मिश्रा, जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निवासी हैं, ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
देविश मिश्रा ने अपने बयान में बताया कि क्रेन मुखियाडांगा में खड़ी थी, जहां से तार चोरी की घटना हुई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि क्रेन फाइनेंस पर ली गई थी, और किश्तों का भुगतान न होने के कारण फाइनेंस कंपनी द्वारा दबाव बनाया जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक, मामला फाइनेंस और तार चोरी से जुड़ा हुआ है। इस घटना के पीछे क्या कारण है और इसमें कौन शामिल है, इसका पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है।
फिलहाल, पुलिस आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। मामले से जुड़ी आगे की जानकारी पुलिस द्वारा जल्द साझा की जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।