- दूसरी कंपनी में जा रहे नीरज, अगस्त माह में उनका कार्यकाल पूरा होने वाला था
उदित वाणी, जमशेदपुर: द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आईएसडब्ल्यूपी) यानि तार कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कांत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी सूत्रों का कहना है कि नीरज कांत ने 15 दिन पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन प्रबंधन ने सोमवार 16 जनवरी को इसे स्वीकार किया. नीरज कांत मुंबई आधारित एक कंपनी में एमडी बनकर जा रहे हैं. तार कंपनी में प्रबंध निदेशक का कार्यकाल इस साल अगस्त माह में खत्म होने वाला था. टाटा स्टील प्रबंधन ने नीरज के उतराधिकारी के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि जल्द ही टाटा स्टील प्रबंधन, नये प्रबंध निदेशक के नाम की घोषणा करेगा. उल्लेखनीय है कि आईएसडब्ल्यूपी, टाटा स्टील की सब्सीडियरी कंपनी है.
15 साल से टाटा स्टील के साथ थे
नीरज 15 साल से ज्यादा से टाटा स्टील लिमिटेड के साथ थे. अपने कार्यकाल में उन्होंने कई अग्रणी पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह इस्पात बाजार की अपनी समझ और कारोबारी नेतृत्व के लिए जाने जाते हैं. नीरज कांत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर से बीटेक है. उन्होंने एडिनबर्ग यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट स्कूल से एमबीए किया है. उन्हें इस्पात उद्योग में सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में विपणन और बिक्री का व्यापक अनुभव है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।