उदित वाणी, जमशेदपुर: शुक्रवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपायुक्त विजया जाधव के द्वारा वन स्टॉप सेंटर को सप्ताह से सात दिन 24 घंटे कार्य करने हेतु आवश्यक जरुरतों को पुरा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से वन स्टॉप सेंटर के संचालन मं आ रही परेशानी से संबंध में जाना. वन स्टॉप सेंटर में कार्यरत काउंसलर द्वारा बताया गया कि वन स्टॉप सेंटर में सात दिन 24 घंटे कार्य करने के लिए कर्मियों की कमी है, इस संबंध में वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षा व्यवस्था हेतु महिला गार्ड की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया. साथ ही वन स्टॉप सेंटर सखी में सेवा प्रदाताओं की नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कराने को कहा. सभी कर्मियों को शिफ्ट वाइज काम करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में लिए गए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय
– महिलाओं के आवासन होने पर खाने की व्यवस्था हेतु साक्ची थाना एवं अन्य स्थानीय व्यवस्था के माध्यम से तथा पानी की व्यवस्था के लिए पानी का जार की व्यवस्था करना
– वन स्टॉप सेंटर सखी का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सरकारी कार्यालयों एवं रेलवे स्टेशन पर के माध्यम से करने का निर्देश
– वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओं के लिए अल्पकालीन आवासन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.
वन स्टॉप सेंटर खोले जाने का उदेश्य
केंद्र पर एक ही स्थान पर सभी सुविधा मिले, इसके लिए सरकार ने शिकायत केंद्र वन स्टॉप सेंटर सखी महिलाओं के लिए खोला है, जहां कोई भी पीडि़ता से संबंधित व्यक्ति या स्वयं पीडि़ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं. वह भी बिना किसी डर के उनकी पूरी सहायता की जाएगी. जल्द न्याय दिलाना है उसका परम उद्देश्य है.
वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाएं
शिकायत दर्ज सुविधा, घरेलू हिंसा, शारीरिक एवं मानसिक प्रताडऩा, धोखाधड़ी, दहेज संबंधित उत्पीडऩ, डायन प्रथा, छेडख़ानी, एसिड अटैक, यौन शोषण, बाल विवाह, इत्यादि
मिलने वाली सेवाएं
एसएमएस द्वारा दर्ज शिकायत की सूचना
मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी सलाह
एफ0आई 0आर दर्ज करने की व्यवस्था
चिकित्सा की व्यवस्था
विशेष परिस्थिति में महिलाओं के लिए अल्पावास
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।