उदित वाणी जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टुइलाडूंगरी बजरंगबली मंदिर के पास रहने वाला राजेश रजक (40) 29 अक्टूबर को घर के सामने ही सुबह 8 बजे से लकर दोपहर 12 बजे तक जख्मी हालत में बेसुध पड़ा हुआ था. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग उसे घर पर लेकर आये थे. बेहोशी की हालत में ही दो दिनों तक परिवार के लोगों ने घर में राजेश रजक को रखा था. घटना के दो दिनों के बाद इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया. 6 नवंबर को राजेश की मौत के बाद परिवार के लोगों ने मामले में जय दास उर्फ बेंगा के खिलाफ हत्या का मामला थाने में दर्ज कराया है. घटना के दिन 29 अक्टूबर को जय दास उर्फ बेंगा राजेश से मिलने के लिये आया हुआ था. जय दास उनके पड़ोस में ही रहते हैं. मामले में जय दास का नाम आने पर गोलमुरी पुलिस ने उसे बुलाकर पूछताछ भी की. इस बीच पुलिस को नहीं लग रहा है कि जय दास ने उसकी पीट-पीटकर हत्या की है. मामले में पुलिस कई बिंदुओ पर जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।