उदित वाणी, जमशेदपुर : दीपावली में इस बार महंगाई के बाद भी सीटी की आवाज के साथ ऊंचाईयों को छूने वाले रॉकेट की डिमांड के साथ रंगीन फुलझडिय़ों की मांग खूब हो रही है.
बिष्टुपुर जीटाउन मैदान में पटाखा बेच रहे दुकानदार विशाल सोनकर ने बताया कि सुतली बम से लेकर चकरी, डबल साउंड जैसे ट्रेडिशनल अतिशबाजी आइटमस के साथ अनगिनत पटाखों की रेंज बाजार में है. लेकिन लोग पुराने दौर के पटाखों के साथ नए दौर के इको फ्रेंडली पटाखों की भी मांग कर रहे हैं. को देखते हुए शहर के बाजारों में झालर और मिठाई के साथ पटाखे भी धूम मचाने को तैयार हैं. इस बार बाजार में हेलीकाप्टर, ड्रोन , फीस टैंक सहित गिफ्ट पैकैट भी उपलब्ध हैं. खास बात यह है कि इन पटाखों की पैकिंग में संबंधित कंपनियों के क्यू आर कोड भी जारी किया है, ताकि ग्राहक खुद भी इस बात की तसदीक कर सकें कि पटाखा इको फ्रेंडली है.
खास तैयारियों के साथ तैयार है दुकानदार
दीपावली को लेकर विक्रेताओं ने खास तैयारियां की है. ग्राहकों की भीड़ आने लगी है. लेकिन ज्यादातर बिक्री धनतेरस से के साथ और तेज हो गई है. बिक्री दीपावली की आधी रात तक जारी रहेगी. इस बार बड़ी तादाद में पटाखों की कई वैरायटी बाजार में उतारी गई है. इसमें नए फुलझड़ी से लेकर बड़े-बड़े स्काई शाट शामिल हैं. शौकीन अभी से ही खरीदारी में जुट चुके हैं. सोनकर के मुताबिक पिछली बार की तुलना में इस बार पटाखा कीमत में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने बताया कि उनका दुकान मे पटाखे थोक मुल्य मिलते है. बाजार में ग्रीन पटाखे की इस बार नयी वेराइटी आयी है. विंगो चकरी कलरफुल रंग देती है, इसके अलावे ड्रोन जमीन पर स्पिन कर आसमान में रंग-बिरंगे रंग फैलाता है. यही नही पलक व्हील में अनार घुमाने पर चकरी घुमती है.चाइलेंजर रॉकेट ऊपर जाकर आसमान को रंगीन कर देता है. यह सीटी मारते हुए ऊपर जाता है. जंपर मेढक़ की तरह तीन बार छलांग लगाकर फटता है.
साथ ही सांप, पॉपअप जैसे बच्चों के खास पंसदीदा आइटम भी डिमांड में है. जीटाउन ग्राउंड के अलावा साकची आम बागान, बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान, जुगसलाई पार्क समेत अन्य पटाखा बिक्री स्थलों पर भीड़ देखी जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।