उदित वाणी, आदित्यपुर: श्री शनिदेव भक्त मंडली (ट्रस्ट) ने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह से मुलाकात की और उन्हें अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया. इस मुलाकात के दौरान मंडली ने थाना प्रभारी को महा चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल आयोजन में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया.
थाना प्रभारी को मिला सम्मान
मंडली के सदस्यों ने आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह को उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया, जिन्होंने महा चित्रांकन प्रतियोगिता के आयोजन में मदद की थी. इस कार्यक्रम के माध्यम से मंडली ने सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने की कोशिश की थी.
मंडली के प्रमुख सदस्य उपस्थित
इस मौके पर श्री शनिदेव भक्त मंडली के संस्थापक और संरक्षक देवव्रत घोष के अलावा मंडली के अन्य सदस्य श्री राजेश कुमार, मंटू सिंह मोदक, गौरांगो धर, अतुल मुखर्जी भी उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।