उदित वाणी, पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत मुख्यालय शहर चाईबासा में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय तथा जिला प्रशासन के सौजन्य से फिट इंडिया रन-3.0 का आयोजन किया गया.
यह आयोजन परिसदन चाईबासा के समीप से प्रारंभ होकर सिंहभूम एसोसिएशन ग्राउंड तक आयोजित की गई, जिसमें बालक-बालिका वर्ग से तकरीबन 300 प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया.
फिट इंडिया अभियान के तहत आयोजित रन एंड वॉक प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर एवं चाईबासा सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशीन्द्र कुमार बड़ाईक के द्वारा कार्यपालक दंडाधिकारी राम नारायण खलखो एवं जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर किया गया.
प्रतियोगिता समापन स्थल पर उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा बालक एवं बालिका वर्ग के विजेता को नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया, साथ ही अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप- दिल्ली में सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली जिले की फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केंद्र की टीम एवं उनके प्रशिक्षक को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।