the_ad id="18180"]
उदित वाणी चाईबासा : झारखंड विधानसभा चुनाव के मतगणना की तैयारी को लेकर अंतिम रूप दिया जा रहा है। महिला कॉलेज में बने वज्रगृह को कड़ी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है। परिसर की निगरानी 64 सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। महिला कॉलेज परिसर में बने वज्रगृह के साथ पांचों विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना केंद्र भी बनाया जा रहा है। 23 नवंबर को होने वाली मतगणना को देखते हुए जिला प्रशासन के लोग पूरी तैयारी में जुट गए हैं। मतगणना के लिए पांचो विधानसभा में 14-14 टेबल लगाए जाएंगे। जबकि ईवीएम को वज्रगृह से मतगणना केंद्र तक लाने के लिए विधानसभावार अलग-अलग टीम का गठन किया गया है। मतगणना केंद्र में मोबाइल कैमरा और डिजिटल उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। अलग-अलग विधानसभा के लिए प्रवेश द्वार भी अलग-अलग बनाया गया है। मतगणना केंद्र में जाने के लिए प्रवेश द्वार पर जांच होगी। उसके बाद ही प्रवेश की अनुमति होगी।
चाईबासा विधानसभा क्षेत्र में 233698 मतदाता है। इस विधानसभा क्षेत्र से 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनके भाग्य का फैसला 13 नवंबर को हुए मतदान में 163504 मतदाताओं ने मत देकर ईवीएम में बंद कर दिया है। इस विधानसभा में 69.96 फीसदी मतदान हुआ है।
मझगांव विधानसभा क्षेत्र में 216721 मतदाता है। चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे है। चुनाव मैदान में डटे सभी 12 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 153447 मतदाताओं ने मत देकर ईवीएम में बंद कर दिया है। इस विधानसभा क्षेत्र में जिले के पांच विधानसभा में सबसे अधिक 70.80 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 8 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पांचों विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाता जगन्नाथपुर विधानसभा में है। जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में 198634 मतदाता है। चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे 8 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला 138539 मतदाताओं ने मत देकर किया है। इस विधानसभा में 69.75 प्रतिशत मतदान हुआ है।
चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में 208581 मतदाता है इस विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसका फैसला 143104 मतदाताओं ने मत देकर ईवीएम में बंद कर दिया है। इस विधानसभा क्षेत्र में 68.61% मतदाताओं ने मतदान किया है।
मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में 221411 मतदाता है। जिसमें 141511 मतदाताओं ने मतदान किया। इस विधानसभा में जिले के पांचो विधानसभा में सबसे कम 63.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सभी विधानसभा के लिए एक-एक मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। चाईबासा विधानसभा में बूथों की संख्या 284 है जिसकी मतगणना 21 राउंड में पूरी होगी। मझगांव विधानसभा में बूथों की संख्या 267 है। जिसकी मतगणना 20 राउंड में होगी। जगन्नाथपुर विधानसभा में 233 बूथ है जिसकी मतगणना 17 राउंड में होगी। मनोहरपुर विधानसभा में 264 बूथ है जिसके लिए 19 राउंड में गिनती होगी। चक्रधरपुर विधानसभा के 236 बूथ के लिए 17 राउंड में गिनती पूरी की जाएगी। मतगणना केंद्र मतगणना के लिए तैयार हो गई है। मतगणना के लिए प्रतिनियुक्ति कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतगणना को लेकर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है।
मतगणना संबंधी शिकायत के लिए जारी किया गया TOLL-FREE नंबर
झारखंड विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 नवंबर को चाईबासा के महिला कॉलेज परिसर में होगी। यहां जिले के पांचो विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। मतगणना को लेकर किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी द्वारा एक टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 1950 पर मतगणना से संबंधित शिकायत को दर्ज कराया जा सकता है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<