उदित वाणी जमशेदपुर: कार्यस्थल पर विविधता और समावेशन को बढ़ावा देने के अपने प्रयास में टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन ने टाटा स्टील फाउंडेशन कॉन्फ्रेंस हॉल में प्राइड मंथ मनाया. इस अवसर पर टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन के जेनरल मैनेजर अनुराग दीक्षित ने कहा कि वेस्ट बोकारो में प्राइड मंथ मनाया जाना एक ऐतिहासिक क्षण है. ट्रांसजेंडरों का नियोजन केवल एक खानापूर्ति नहीं है बल्कि यह हम पर है कि हम इस पहल को कितना ऐतिहासिक बनाते हैं. कार्यक्रम की शुरुआत समाज में ट्रांसजेंडरों को शामिल करने पर एक ज्ञानवर्धक गोलमेज परिचर्चा के साथ हुई. सत्र की अध्यक्षता बी वी प्रियंवदा ने की. मौके पर प्रेरणा रॉय, जनरल सर्जन, टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो डिवीजन, मुन्ना विश्वकर्मा, सदस्य, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, अजीत कुमार दुबे, वाइस प्रिंसिपल, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूलए वेस्ट बोकारो, मधुलिका दुबे, शिक्षिका, होली क्रॉस स्कूल पर मौजूद थे. सत्र का संचालन सुधीर कुमार सिंह ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।