उदित वाणी जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में आज इतिहास विभाग के द्वारा ‘झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी’ विषय पर एक वेबीनार का आयोजन किया गया. वेबिनार के संरक्षक सह जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. सत्यप्रिय महालिक ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में छात्र-छात्राओं को बतलाया. वेबिनार के मुख्य वक्ता के रूप में जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रो. रवि शंकर राय ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी सिद्धू कानू, बिरसा मुंडा, शेख बिहारी, पांडे गणपत राय तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के झारखंड के स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान पर चर्चा की. स्वागत भाषण वर्कर्स कॉलेज की इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. श्वेता कुमारी, और धन्यवाद ज्ञापन इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नूपुर राय ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।