उदित वाणी, जमशेदपुर: करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर के भूगोल विभाग ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सहयोग से ‘आतंकवाद: राष्ट्र के लिए एक खतरा’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया. इस वेबिनार में करीम सिटी कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. तनवीर जमाल काज़मी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने की.
वक्ताओं के विचार
वेबिनार की शुरुआत भूगोल विभाग के प्रमुख डॉ. आले अली के परिचयात्मक भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने आतंकवाद की परिभाषा और इसके प्रभावों पर चर्चा की. डॉ. आले अली ने कहा कि आतंकवाद एक ऐसा कृत्य है जिसका उद्देश्य अवैध तरीकों से आम जनता में भय फैलाना है. इसके बाद, प्राचार्य डॉ. मोहम्मद रियाज़ ने सभी उपस्थित शिक्षकों और छात्रों का स्वागत करते हुए आतंकवाद पर अपने विचार साझा किए.
अतिथि वक्ता का संदेश
अतिथि वक्ता डॉ. तनवीर जमाल काज़मी ने आतंकवाद पर अपने विस्तृत विचार प्रस्तुत किए. उन्होंने कहा कि आतंकवाद का मुख्य उद्देश्य भय पैदा करना और राजनीतिक लक्ष्यों को प्राप्त करना होता है. इसके धार्मिक और वित्तीय कारण हो सकते हैं, जबकि खराब शासन व्यवस्था आतंकवाद को बढ़ावा देती है. डॉ. काज़मी ने बताया कि आतंकवाद का मुख्य प्रभाव समाज पर मानसिक आघात, आर्थिक नुकसान और व्यवसायों पर होता है.
प्रश्न-उत्तर सत्र
इसके बाद, भूगोल विभाग की शिक्षिका डॉ. फरज़ाना अंजुम ने प्रश्न-उत्तर सत्र का संचालन किया. इस सत्र में छात्रों ने विभिन्न सवाल पूछे, जिनका उत्तर अतिथि वक्ता डॉ. तनवीर जमाल काज़मी ने संतोषजनक तरीके से दिया.
समापन
कार्यक्रम का समापन भूगोल विभाग के शिक्षक डॉ. पसारुल इस्लाम ने धन्यवाद ज्ञापन देकर किया. इस वेबिनार में एनएसएस के समन्वयक सैयद साजिद परवेज़ और 100 से अधिक छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।