उदित वाणी जमशेदपुर : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित फिल्टर पंप हाउस के चेक वाल्व में आई तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया गया है. इसके साथ ही गुरुवार से पूर्व की भांति पानी की आपूर्ति होने लगी. पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत फिल्टर पंप हाउस प्लांट के निर्माण हेतु 2 करोड़ 93 लाख की प्राक्कलन राशि बनाकर मुख्यालय भेज दी गई है. बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 1 स्थित फिल्टर पंप हाउस को मिलाकर प्राक्कलन राशि भेजी गई है. प्रशासनिक स्वीकृति होते ही टेंडर निकाल दिया जाएगा और फिल्टर प्लांट का कार्य प्रारंभ हो जाएगा. फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य हो जाने से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के लोगों को शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा और पानी की स्थाई समस्या का समाधान हो जाएगा. सुनील गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता जैसन होरो से मुलाकात कर इस संदर्भ में एक मांग पत्र भी सौंपा गया था. उन्होंने जल्द ही टेंडर होने की बात बताई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।