उदित वाणी, जमशेदपुर: गर्मी के आगमन के साथ ही मानगो की सुभाष कॉलोनी में पानी की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है. जैसे ही तापमान बढ़ा, स्थानीय बोरिंग भी सूखने लगीं और अब केवल पेयजल स्वास्थ्य विभाग की जलापूर्ति ही आखिरी उम्मीद बन चुकी है. पिछले एक वर्ष से मोहल्ले में पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण, अब स्थानीय लोग पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
सभी प्रयास विफल: मोहल्ले के लोगों की निराशा
स्थानीय निवासियों ने कई बार पत्राचार किया और अधिकारियों से निवेदन किया, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है और अब उम्मीदें टूट चुकी हैं. सुभाष कॉलोनी के लोग अब शहर की नगर निगम और पेयजल स्वास्थ्य विभाग से कोई उम्मीद नहीं रखते.
जन आंदोलन की आवश्यकता: विकास सिंह की चेतावनी
समस्या के समाधान के लिए स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाया. उन्होंने मामले को अधिकारियों तक पहुंचाया और चेतावनी दी कि अब पत्राचार और निवेदन से काम नहीं चलेगा. अगर जलापूर्ति नहीं होती, तो पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी.
टंकी का उद्घाटन, लेकिन कोई हल नहीं
मोहल्ले के लोगों को उम्मीद थी कि पायल सिनेमा के पास नई टंकी के उद्घाटन से समस्या हल हो जाएगी, लेकिन वह भी केवल कागजों तक सीमित रही. अधिकारियों का कहना है कि टंकी का निर्माण अधूरा है और उसमें कई काम बाकी हैं, जिससे वह पूरी तरह से काम नहीं कर रही. इस पर विकास सिंह ने नाराजगी जताते हुए कहा कि विभाग, संवेदक और जनप्रतिनिधियों के निजी स्वार्थ के चलते उद्घाटन जल्दीबाजी में किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.
स्थानीय लोग और उनका संघर्ष
सुभाष कॉलोनी के निवासी अजय चौबे, ज्योति प्रकाश, राजवीर चौधरी, मनोज गुप्ता, राजेश प्रसाद, राजू निगम, शेखर कुमार, योगेन्द्र शर्मा, विजय निगम, महेंद्र पांडे, विजय तिवारी और मंटू शर्मा ने अपनी आवाज उठाई और पानी की समस्या के समाधान की मांग की.
यहां के लोग अब जन आंदोलन की ओर बढ़ने का विचार कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें विश्वास हो चुका है कि केवल सरकारी प्रयासों से समस्या का समाधान नहीं होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।