जमशेदपुर : विश्व ह्रदय दिवस के मौके पर टाटा स्टील ऑक्यूपेशनल हेल्थ सर्विसेज की ओर से लोगों को प्रेरित करने के लिए वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वॉकथॉन का उद्देश्य लोगों को हृदय स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देना था। इस कार्यक्रम में कर्मचारियों, उनके परिवारों और जमशेदपुर के नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली। वॉकथॉन में करीब 350 लोग शामिल हुए। वॉकथॉन का समन्वय टाटा स्टील के प्लांट मेडिकल ऑफिसर डॉ अब्दुल मलिक ने अपनी टीम के साथ किया।
टाटा स्टील के चीफ (सेफ्टी) नीरज सिन्हा ने वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाई। मौके पर नीरज सिन्हा ने सभी को हृदय स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए प्रोत्साहित किया और वेलनेस पहल को बढ़ावा देने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को साझा किया।
मौके पर उपस्थित टीएमएच में कार्डियोलॉजी के चीफ कंसल्टेंट और एचओडी डॉ. मंदार महावीर शाह ने स्वस्थ हृदय बनाए रखने के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए। उन्होंने नियमित व्यायाम, संतुलित पोषण और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने उपस्थित लोगों से न केवल अपने दिल की देखभाल करने बल्कि अपने आस-पास के लोगों के दिल के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखने का आग्रह किया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।