धनतेरस को लेकर मिल रहे ऑफर, गाड़ियों की खरीद पर एक लाख तक की छूट
उदित वाणी, जमशेदपुर: धनतेरस को लेकर चार पहिया वाहनों के बाजार में भी तेजी देखी जा रही है. कोरोना के दो साल बाद फूल
फ्लेज्ड में खुले बाजार ने ग्राहकों की हसरतें बढ़ा दी है. आलम यह है कि गाड़ियों की मांग ज्यादा है और उसकी आपूर्ति नहीं हो पा रही है. ग्राहकों को बुकिंग के बाद गाड़ियों के लिए छह माह तक इंतजार करना पड़ रहा है.
यही हाल हुंडई की गाड़ियों की है. जमशेदपुर में इसके डीलर फेयरडील हुंडई के जेनरल मैनेजर अजीत मणी पांडेय ने बताया कि हमारे पास इतनी गाड़ियों की बुकिंग हो गई है कि हम डेढ साल तक गाड़ियों को बुक नहीं करें, तब भी हम बुकिंग गाड़ियों को डेलीवर करने में लगा देंगे. बकौल पांडेय, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि जो एक बार हमारा कस्टमर बन जाता है, वह फिर दूसरी गाड़ियां लेता ही नहीं. बाजार में हुंडई की रिलायबिलिटी कमाल की है. हमें कोई प्रोमोशन नहीं करना पड़ता. एक तरह से ऑटो मोड में गाड़ियां बिकती रहती हैं.
धनतेरस में 25 फीसदी बिक्री ज्यादा
अजीत मणी पांडेय ने बताया कि वैसे तो धनतेरस में बाजार उछाल में रहता है, लेकिन हम सालों भर गाड़ियां बेचते हैं. जमशेदपुर में हर माह 110-120 गाड़ियां उनकी बिकती है. धनतेरस में 135 गाड़ियों की बुकिंग हैं.
क्रेटा की डिमांड सबसे ज्यादा, छह माह तक करना पड़ रहा इंतजार
जेनरल मैनेजर अजीत मणी पांडेय ने बताया कि सबसे ज्यादा क्रेटा की डिमांड है. इसके पेट्रोल वर्जन के लिए 10 से 14 माह और डीजल वर्जन के लिए 20 से 24 माह तक इंतजार करना पड़ रहा है. यही नहीं टक्सन, एल्काजर और वर्ना की मांग भी काफी है. केवल सान्ट्रो और नियोस स्टॉक में हैं.
रिसेल वैल्यू की वजह से डीजल वर्जन की मांग ज्यादा
अजीत पांडेय ने बताया कि पेट्रोल के मुकाबले डीजल की गाड़ियों के रिसेल वैल्यू ज्यादा होता है. यही कारण है कि इसकी मांग भी काफी है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने इलेक्ट्रिकल वेहिकल में कोना लांच किया है. धनतेरस को लेकर मिल रही छूट धनतेरस को लेकर कंपनी की ओर से छूट मिल रही हैं. गाड़ियों के अलग-अलग मॉडल पर 13 हजार से लेकर एक लाख तक की छूट दी जा रही हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।