उदित वाणी, जमशेदपुर: लौहनगरी समेत पूरे कोल्हान में गुरुवार को सिखों के 10 वें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 356 वां प्रकाशोत्सव पूरी श्रद्धा व भक्ति के साथ मनाया गया. इसे लेकर सिख समाज में भारी उत्साह था.
गुरुद्वारों में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत अनेक हस्तियों ने शिरकत की और गुरु गोविंद सिंह जी द्वारा दी गयी शिक्षा को आत्मसात करने का आह्वान किया.
पंच प्यारों की अगुवाई में निकला नगर कीर्तन
इस मौके पर सुबह 11.30 बजे टेल्को गुरुद्वारा से श्री गुरुग्रंथ साहिब जी महाराज की छत्रछाया व पंच प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन निकला जिसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, टेल्को के प्लांट हेड रवींद्र कुलकर्णी समेत अनेक हस्तियां शामिल हुईं.
इन सभी लोगों ने गुरुद्वारा में विशेष रूप से सजाए गए दीवान में हाजिरी भरी, अरदास में शामिल हुए और श्री गुरु ग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेककर लोगों की समृद्धि व खुशहाली और देश की एकता व अखंडता की कामना की.
नगर कीर्तन टेल्को, तारकंपनी, नीलडीह, टिनप्लेट, गोलमुरी व टुइलाडुंगरी मुख्य मार्ग होते हुए साकची गुरुद्वारा पहुंचा. वहीं पर इसका समापन हुआ. नगर कीर्तन सह शोभा यात्रा मार्ग में विभिन्न संस्थाओं की ओर से सेवा शिविर लगाया गया है.
पूरे रास्ते में रामगढय़िा सभा, खालसा क्लब जैसी विभिन्न संस्थाओं की ओर से श्रद्धालुओं व नगर कीर्तन में शामिल बच्चों – महिलाओं की सेवा सेवा बिस्कुट, टॉफी, चिप्स, चाय, पानी व दूध आदि का वितरण कर की गई. नगर कीर्तन के दौरान वाहे वाहे गोविंद जी. आपे गुरु चेला की गूंज खूब सुनाई पड़ी.
पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए स्कूली बच्चे
टेल्को से निकाले गए नगर कीर्तन में सिख समाज की ओर से संचालित स्कूलों के बच्चों के अलावा स्त्री सत्संग सभा के जत्थे शामिल हुए. इनके अलावा गटका एवं मार्शल आर्ट दर्शाते हुए जत्थे ने भी शिरकत की. नगर कीर्तन को लेकर टेल्कों से लेकर साकची गुरूद्वारा तक दर्जनों तोरणद्वार नगर कीर्तन के स्वागत के लिए बनाए गए थे.
नगर कीर्तन में ये हुए शामिल
टाटा मोटर्स के आईआर सीएसआर हेड दीपक कुमार, टाउन हेड दीपक कुमार, टेल्को मजदूर यूनियन के महासचिव आरके सिंह, इंटक नेता मनोज सिंह, टेल्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह, सीजीपीसी पांच सदस्य समिति के नरेंद्र पाल सिंह भाटिया, गुरुदयाल सिंह, दलजीत सिंह, अमरजीत सिंह, मानगो के प्रधान भगवान सिंह, साकची के प्रधान निशान सिंह, बारीडीह के प्रधान कुलविंदर सिंह, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, इंदर सिंह, दमनप्रीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, सुखविंदर सिंह राजू, अकाली दल के पदधारी आदि शामिल हैं.
सिख गुरुओं के त्याग से मिलती राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा :मुंडा
पालकी साहिब पर पुष्प वर्षा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि सिख गुरुओं के त्याग तपस्या समर्पण बलिदान से राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा मिली है.
देश की आजादी एवं निर्माण में सिखों के बलिदान की परंपरा को समझने का मौका गुरुद्वारा रकाब गंज गुरुद्वारा, आनंदपुर साहिब गुरद्वारा, फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारा, शीशगंज गुरुद्वारा और नांदेड़ साहिब में जाकर मिलता है. उन्होंने कहा कि वे निश्चित अंतराल पर गुरुद्वारों में जाकर पॉजिटिव एनर्जी प्राप्त करते हैं जिससे देश निर्माण पर अपना बेहतर समय दे सकें.
उनके अनुसार प्रकाश पर्व एवं शहादत दिवस में शामिल होकर देश के बेहतर भविष्य निर्माण की प्रेरणा युवाओं को देशवासियों को अवश्य लेनी चाहिए.
देश सिख गुरुओं का ऋणी : बन्ना गुप्ता
नगर में कीर्तन में शामिल राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सिखी जयकारा गुंजाते हुए कहा कि देश इन गुरुओं का ऋणी है जिन्होंने राष्ट्र प्रेम का बीजारोपण किया और उस रास्ते पर चलते हुए आज भी सिख देश की सेवा कर रहे हैं. जबकि विधायक सरयू राय ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी से बड़ा राष्ट्रीय एकता और अखंडता का दूसरा पर्याय नहीं हो सकता है.
बारीडीह में दुनिया के भले के लिए की गई अरदास
जमशेदपुर : गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सभा बारीडीह में गुरु गोविंद सिंह जी का 356 वां प्रकाश पर्व गुरुवार को पूरे उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया.
अखंड पाठ के भोग के उपरांत बाबा निरंजन सिंह ने सारी दुनिया के भले की अरदास की और हरमीत सिंह एवं हैप्पी सिंह के जत्थे ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन पर आधारित शब्द गायन किया. महासचिव सुखविंदर सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के आगमन एवं खालसा पंथ निर्माण के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
पूर्व प्रधान तरसेम सिंह को सिख पंथ सेवा रतन के साथ ही गुरमीत सिंह लाडी, अमरजीत सिंह भामरा, सतविंदर सिंह, सतपाल सिंह, जगबीर सिंह जग्गी, हरविंदर सिंह कैरों, जितेंद्र सिंह, बलदेव सिंह को गुरु घर की ओर से सिरोपा दिया गया.
इसे सफल बनाने में कुलविंदर सिंह, संदीप सिंह, कुलदीप सिंह, सुखबिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, अमरपाल सिंह, सविंदर सिंह, अवतार सिंह जसपाल सिंह, अवतार सिंह सोखी, बलदेव सिंह, जयपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सुखविंदर सिंह, बलविंदर कौर, मनजीत कौर, निर्मल कौर, मनदीप कौर, दलजीत कौर रानी आदि सक्रिय रहे.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।