उदित वाणी, झारखण्ड: झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगी.
38 सीटों पर 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन और विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी भी शामिल हैं.
सुबह 11 बजे तक ओवरऑल 31.37 % मतदान हुआ है. वहीं, पहले दो घंटे में सुबह 9 बजे तक ओवरऑल 12.71 % मतदान हुआ था.
संथाल परगना की महेशपुर सीट पर सबसे ज्यादा 38.35 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले हैं. 11 बजे तक सर्वाधिक मतदान वाली सीटों में सिल्ली (37.60%), देवघर जिले की सारठ (36.86%) और लिट्टीपाड़ा (34.71%) शामिल हैं।
सबसे कम मतदान धनबाद सीट पर है, जहां 11 बजे तक मात्र 21.65% मतदाताओं ने वोट डाले.
किस जिले में कितना मतदान :
धनबाद- 12.76 %
बोकारो- 12.52 %
गिरिडीह- 12.69 %
देवघर – 12.88 %
दुमका – 14.05 %
जामताड़ा – 15 %
गोड्डा – 5.04 %
पाकुड़ – 16.31 %
साहिबगंज – 13.90 %
38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के वेबकास्टिंग द्वारा की जा रही है. सभी बूथों पर अंदर एवं बाहर की ओर कैमरे लगे हैं जिसकी मॉनिटरिंग जिला मुख्यालय, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग के स्तर से की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।