जमशेदपुरः विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के विभिन्न बूथों पर लोग अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं। शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्रों में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता भी उत्साह के साथ अपना वोट देने के लिए घर से बाहर निकले। निर्वाचन आयोग द्वारा सुबह 11 बजे तक जारी सूचना के मुताबिक के कुल 28.34 प्रतिशत मतदान हुआ था, लेकिन 1 बजे यह बढ़कर 44.88 प्रतिशत हो गया। 11 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान बहरागोड़ा में हुआ था, लेकिन 1 बजे घाटशिला आगे निकल गया। यहां 53.87 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
इस दौरान बिरसानगर, घोड़ाबांधा और गोविंदपुर के कई बूथों पर न के बराबर भीड़ दिखी। राजनीतिक दलों के काउंटर भी खाली पड़े थे।
मतदान को लेकर बुजुर्ग मतदाताओं में भी काफी उत्साह दिखा। जमशेदपुर पश्चिम के बूथ संख्या 82 पर बुजुर्ग मतदाता भी वोट देने के लिए पहुंच रहे थे। इसी तरह जुगसलाई जगतबंधु सेवा सदन के बूथ संख्या 182 पर भी दिव्यांग बुजुर्ग मतदाता मतदान के लिए पहुंचे।
हालांकि कई जगहों पर पार्टी के सिंबल या कैंडिडेट के तस्वीर वाली पर्ची भी वितरित किए जाने की सूचना मिली। मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं से ऐसी पर्ची लेकर न आने को कहा गया है। इस तरह के मामले में कार्रवाई करने की भी बात कही गई।
वहीं चुनाव शांतिपूर्ण हो रहा है या नहीं, किस तरह की स्थिति है, इसपर भी जिला प्रशासन की नजर है। वेबकास्टिंग के जरिए कंट्रोल रूप से सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही है। उपायुक्त अनन्य मित्तल ने भी अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।
विधानसभावार मतदान
44- बहरागोड़ा- 53.86
45- घाटशिला- 53.87
46- पोटका- 47.27
47- जुगसलाई- 47.70
48- जमशेदपुर पूर्वी- 36.92
49- जमशेदपुर पश्चिम- 35.93
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।