उदित वाणी जमशेदपुर : आगामी विधानसभा चुनावों में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए केवल चुनाव आयोग ही नहीं, बल्कि मतदाताओं की जागरूकता भी अत्यंत आवश्यक है। जब तक मतदाता चुनावों में प्रलोभनों और गलत कार्यों को अनदेखा करते रहेंगे, तब तक चुनाव प्रक्रिया में सुधार संभव नहीं है।
इसी को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग ने तकनीकी उपायों का सहारा लेते हुए एक मोबाइल एप्लिकेशन, सी-विजिल, विकसित किया है, जिससे मतदाता आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल ने बताया कि सी-विजिल एप का उपयोग कर आम नागरिक चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें कर सकते हैं।
यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है, जिसमें लाइव फोटो या वीडियो अपलोड कर शिकायत दर्ज की जा सकती है। शिकायतकर्ता अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर एप के माध्यम से अपनी शिकायत की स्थिति की निगरानी भी कर सकते हैं।
नाम और मोबाइल नंबर देने की बाध्यता नहीं
सी-विजिल एप पर शिकायत दर्ज करने के लिए शिकायतकर्ता को नाम और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य नहीं है। यदि कोई अपना नाम और मोबाइल नंबर देता है, तो वह एप के माध्यम से अपनी शिकायत की स्थिति की निगरानी कर सकता है।
चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि शिकायतकर्ता की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, जिससे मतदाता बिना किसी भय के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।
शिकायत का निष्पादन 100 मिनट में
सी-विजिल एप में दर्ज शिकायत का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाता है। शिकायत मिलने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर निकटतम उड़न दस्ते (एफएसटी) को मौके पर भेजता है। प्राथमिक जांच के बाद, शिकायत को रिटर्निंग ऑफिसर के पोर्टल पर भेजा जाता है, जो शिकायत का अंतिम निस्तारण करता है।
किस प्रकार की शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं?
सी-विजिल एप का उपयोग विभिन्न प्रकार के चुनावी प्रलोभनों और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनों की शिकायत करने के लिए किया जा सकता है। इसमें धनराशि का वितरण, गिफ्ट या कूपन वितरण, शराब वितरण, या महिलाओं को साड़ी बांटने जैसी गतिविधियों की रिपोर्ट की जा सकती है।
इसके अलावा, बिना अनुमति के पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक आयोजित करना, या धार्मिक और उन्मादी भाषणों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने की शिकायतें भी दर्ज की जा सकती हैं।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अपील की है कि वे सी-विजिल एप का उपयोग करके चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी निभाएं और गलत कार्यों की सूचना देकर निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करें। मतदाता बेखौफ होकर आयोग के “आंख, नाक, कान” बनें और एक सजग नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।