उदित वाणी,जमशेदपुर : राजस्थान सेवा सदन अस्पताल की प्रबंध समिति के चुनाव के लिए आज मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) जारी कर दी गयी है. इस सूची के मुताबिक सेवासदन के चुनाव में कुल 553 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं.उल्लेखनीय है कि राजस्थान सेवा सदन में पदाधिकारियों के चुनाव के लिए सारे वोटर मतदान करते हैं लेकिन कार्यकारिणी समिति में अलग-अलग श्रेणियां हैं और उनके लिए वोटर भी अलग श्रेणियों में बंटे हुए हैं. लेकिन पदाधिकारियों के चुनाव में सारे वोटर मतदान करते हैं. मसलन ट्रस्टी सदस्यों के चुनाव के लिए ट्रस्टी सदस्य वोट देते हैं और वंशानुगत सदस्यों के प्रतिनिधियों के लिए वंशानुगत सदस्य वोटिंग करते हैं.
राजस्थान सेवा सदन के मतदाता (बॉक्स में)
साधारण आजीवन सदस्य : 105
आजीवन सदस्य : 77
वंशानुगत सदस्य : 122
ट्रस्टी सदस्य : 249
कुल : 553
29 मई को वोटिंग
उल्लेखनीय है कि अस्पताल की वार्षिक आम सभा (एजीएम) और इसके बाद चुनाव के लिए मतदान एमई स्कूल रोड, जुगसलाई स्थित राजस्थान शिव मंदिर में 29 मई को होंगे. 29 मई को सुबह 11 बजे से एजीएम और इसके बाद अपराह्न 3 बजे से 5 बजे तक पदाधिकारियों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी.
उपाध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार
अस्पताल की प्रबंध समिति में उपाध्यक्ष के दो पद होते हैं जिसके लिए तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से एक वर्तमान उपाध्यक्ष मंटू लाल अग्रवाल, दूसरे वर्तमान महासचिव राजेश रिंगसिया और तीसरे सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना हैं.
संयुक्त सचिव के लिए भी तीन उम्मीदवार
संयुक्त सचिव के दो पदों पर तीन उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आशीष मित्तल, संजय कुमार कसेरा और दीपक अग्रवाल (रामुका) शामिल हैं.
ट्रस्टी सदस्यों के लिए भी मुकाबला
ट्रस्टी सदस्यों के सात पद हैं और इसके लिए नौ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. इनमें रामरतन अग्रवाल, महेश कुमार गोयल, कमल कुमार भरतिया, छीतरमल जी धूत, किशोर कुमार तापडिय़ा, राजेश जैसुका, अनन्त मोहनका, लोचन अग्रवाल और ईश्वर प्रसाद मित्तल शामिल हैं. सात पदों के लिए कुल 249 मतदाता हैं.
वंशानुगत सदस्यों के लिए भी होगी वोटिंग
वंशानुगत सदस्यों के छह पदों पर आठ उम्मीदवार क्रमश: राजकुमार अग्रवाल, पवन कुमार सिगोदिया, सुनील कुमार अग्रवाल (रिंगसिया),रामेश्वर लाल अग्रवाल, ईश्वर चंद्र गुप्ता, रोहित काबरा,संदीप गोयल, सुरेश कुमार नरेड़ी शामिल हैं. वंशानुगत सदस्यों के प्रतिनिधियों के चुनाव के लिए कुल 122 मतदाता हैं. साधारण आजीवन सदस्यों के दो पदों के लिए बनवारी लाल खंडेलवाल, मुकेश कुमार मित्तल और सांवर लाल शर्मा चुनाव मैदान में हैं.इनके लिए 105 मतदाता मतदान कर सकेंगे. एक श्रेणी आजीवन सदस्य की भी है जिसके लिए तीन प्रतिनिधियों का निर्वाचन होता है, लेकिन तीन पदों के लिए महज एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया था जो रामगोपाल केडिया थे और उनका निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है. सो इस श्रेणी के 77 मतदाता अब केवल पदाधिकारियों के चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।