उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ. बुधवार को जहां कालेज में इंटर की सीटें बढ़ाने को लेकर हंगामा हुआ था, तो वहीं गुरुवार को वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने प्राचार्य कक्ष का घेराव करते हुए हंगामा कर दिया.
छात्रों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की मनमानी के कारण उनका सत्र लेट हो रहा है और उनका सेमेस्टर-2 का मार्कशीट भी जारी नहीं किया जा रहा है. इससे सत्र बुरी तरह प्रभावित हो रहा है.
कहा कि 2020-22 के जिस सत्र के सभी सेमेस्टर की पढ़ाई अबतक पूरी हो जानी चाहिए थी, वह अबतक पूरी नहीं हो पाई है. छात्रों ने इस दौरान कोल्हान विवि के परीक्षा नियंत्रक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
वर्कर्स कॉलेज के प्राचार्य कक्ष के बाहर वे घेराव कर बैठ गए, बाद में प्राचार्य डॉ. असपी महालिक ने उनसे बातचीत कर समस्या का हल निकालने का आश्वासन दिया.
उधर कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने वर्कर्स कॉलेज में वोकेशनल कोर्स के छात्रों के हंगामे के बाद देर शाम को एमबीए के सेमेस्टर-3 की परीक्षा के लिए पंजीकरण हेतु अधिसूचना जारी कर दी.
इसके मुताबिक अब 23 अगस्त से दो सितंबर तक सत्र 2020-22 के सेमेस्टर-3 के विद्यार्थी परीक्षा पंजीकरण करा सकेंगे. इसके बाद लेट फाइन के साथ तीन से सात सितंबर तक परीक्षा पंजीकरण किया जा सकेगा.
विश्वविद्यालय स्तर पर 12 व 13 सितंबर को रजिस्ट्रेशन विवि में जमा किया जा सकेगा. इससे पहले हंगामा कर रहे छात्र नेता बापन घोष ने कहा कि वोकेशनल कोर्स के विद्यार्थियों से कोर्स फी के नाम पर लाखों रुपये विश्वविद्यालय की ओर से वसूले जाते हैं, लेकिन फिर भी सत्र को नियमित समय पर पूरा करने की चेष्टा नहीं दिखती.
आरोप लगाया कि सत्र 2020-22 के चारों सेमेस्टर की परीक्षा अबतक समाप्त हो जानी चाहिए थी, लेकिन विवि के परीक्षा विभाग की लापरवाही के कारण दूसरे सेमेस्टर का माक्र्सशीट ही अबतक जारी नहीं किया जा सका है.
एमबीए के छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से अबतक तीसरे सेमेस्टर कीपर परीक्षा लिए जाने की अधिसूचना जारी नहीं की गई है और न ही परीक्षा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई है. ऐसे में सत्र अधिक विलंब हो जाएगा.
चेतावनी दी कि परीक्षा जल्द नहीं ली गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. छात्रों ने बाद में प्राचार्य से बात की. प्राचार्य ने मामले में परीक्षा नियंत्रक से बात की. बाद में परीक्षा विभाग ने परीक्षा रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी. छात्रों ने कहा कि विवि समय से सत्र समाप्त कर माक्र्सशीट जारी करे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।