उदित वाणी, जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर स्थित विवेक विद्यालय की छात्राएं आस्था कुमारी शर्मा (9 A) और सौम्या खुशी (9 B) ने अंतरराष्ट्रीय पिकासो आर्ट कांटेस्ट में अपनी कला का लोहा मनवाते हुए क्रमशः गोल्ड और स्टार अवार्ड जीते हैं. इस सफलता ने न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
दुनिया भर के छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
यह आर्ट कांटेस्ट विश्वभर के प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों द्वारा भाग लिया गया था. प्रतियोगिता के निर्णायक ईरान और लंदन जैसे प्रसिद्ध और उच्चस्तरीय शहरों से थे, जो इसके अंतरराष्ट्रीय स्तर को प्रमाणित करते हैं. आस्था और सौम्या ने अपनी अथक मेहनत, समर्पण और कला के प्रति अपनी निष्ठा से यह खिताब जीते. इस सफलता ने न केवल जमशेदपुर बल्कि विवेक विद्यालय का नाम भी वैश्विक स्तर पर रोशन किया.
प्राचार्य की सराहना
विवेक विद्यालय के प्राचार्य अवधेश सिंह ने दोनों छात्राओं को उनकी अद्वितीय सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा, “आज विवेक विद्यालय के लिए यह गर्व की बात है.” यह उपलब्धि विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और छात्रों की क्षमता को साबित करती है.
कला के क्षेत्र में नई मिसाल
आस्था और सौम्या की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि यह पूरे विद्यालय की मेहनत और प्रेरणा का प्रतिबिंब भी है. इन छात्राओं ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया कि कला में भी उत्कृष्टता की कोई सीमा नहीं होती.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।