उदित वाणी, जमशेदपुर: क्लासिक और विंटेज कार तथा बाइक रैली के दूसरे संस्करण का आयोजन आगामी 25-26 फरवरी को शहर के ऐतिहासिक गोपाल मैदान में होने जा रहा है.
पहले दिन विंटेज कारों की प्रदर्शनी और दूसरे दिन इन कारों की रैली होगी, जिसे टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. रैली गोपाल मैदान से शुरू होकर यूनाइटेड क्लब तक जाएगी. इस वर्ष भाग लेने वाला सबसे पुराना वाहन 1926 संस्करण का ऑस्टिन 7 होगा, जिसे क्लासिक और विंटेज वाहन के शौकीन लोगों के बीच बेबी ऑस्टिन के रूप में भी जाना जाता है.
रैली के दूसरे संस्करण में भाग लेने वाला सबसे कम उम्र का वाहन 1983 का फिएट होगा. ये वाहन न केवल जमशेदपुर के हैं बल्कि रांची, चाईबासा, कोलकाता, बड़ाजामदा और क्योंझर सहित झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों के भी हैं.
इस बार का थीम है-कोलोनियल इंडिया यानि औपनिवेशिक भारत. आज के मॉडर्न कार के दौर में आजादी के पहले की इन गाड़ियों को देखने का अपना आनंद होगा. टाटा स्टील, भारत के खेल, कला और संस्कृति के संरक्षण और पोषण के अपने प्रयासों के तहत 2022 में शुरू हुई जमशेदपुर रैली को न केवल संस्थापक दिवस समारोह के दौरान जमशेदपुर में, बल्कि भारत में भी सबसे अधिक मांग वाला कार्यक्रम बनाने का लक्ष्य बनाया है.
रैली की बढ़ती लोकप्रियता पहले से ही इसके दूसरे संस्करण में भाग लेने वाले वाहनों की संख्या में दोगुनी वृद्धि से प्रमाणित है, जो कि 80 से अधिक है. पिछले साल 40 वाहनों ने रैली में भाग लिया था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।