उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा स्टील की दूसरी जमशेदपुर विंटेज और क्लासिक कार एवं बाइक रैली को लेकर गोपाल मैदान में तैयारियां शुरू हो गई है. इस रैली को लेकर मैदान में विभिन्न इंतजाम किए जा रहे हैं.
उधर, इस रैली को लेकर में भाग लेने वाले प्रतिनिधि अपनी विंटेज कार समेत बाइक को नया रूप देना शुरू कर दिए हैं. यही नहीं पुरानी गाड़ियों को मरम्मत कर उन्हें चलाने का प्रयास भी किया जा रहा है, ताकि रैली में चल सके. यह आयोजन 25-26 फरवरी को होगा. पिछले साल पहली बार इस रैली का शुभारंभ हुआ था, जिसे 28 फरवरी को आयोजित किया गया था.
टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने इस रैली का उदघाटन किया था. एक दिन की इस रैली में जमशेदपुर समेत चाईबासा के बाइक और कार प्रेमियों ने अपनी पुरानी गाड़ियों को पेश किया था.
इस रैली को मिले बेहतर रिस्पांस के बाद टाटा स्टील ने इसे दो दिन करने का फैसला लिया है. इस साल यह रैली गोपाल मैदान से शुरू होकर यूनाइटेड क्लब तक जाएगी. इस बार का थीम है-कोलोनियल इंडिया यानि औपनिवेशिक भारत. आज के मॉडर्न कार के दौर में आजादी के पहले की इन गाड़ियों को देखने का अपना आनंद होगा. इस साल भी रैली का उदघाटन टाटा स्टील के एमडी करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।