उदित वाणी, रांची: भाकपा माले के बगोदर के विधायक विनोद कुमार सिंह बर्ष 2022 के लिए सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने गये. 22 नवंबर को झारखंड विधानसभा के स्थापना दिवस के अवसर पर उन्हें बिरसा मुण्डा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान दिया जायेगा.
स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित विधायी उत्कृष्टता पुरस्कार चयन समिति की बैठक में विनोद सिंह को सर्वसम्मति से सर्वश्रेष्ठ विधायक के रूप में चयनित किया गया. समाजशास्त्र में एमए विनोद सिंह अब तक तीन बार बर्ष 2005, 2010 व 2020 में विधायक के रूप में चुने गये हैं.
विनोद सिंह कटटर कम्युनिस्ट नेता स्वर्गीय महेन्द्र सिंह के पुत्र हैं और उन्हें पहली बार महेन्द्र सिंह की नक्सलियों द्वारा हत्या किये जाने के बाद माले ने बगोदर से चुनाव लड़ाया था. इनके साथ ही पांच विधानसभा कर्मियों को उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी के रूप में चयन किया गया.
इन्हें कपिलेश्वर प्रसाद उत्कृष्ट विधानसभा कर्मी के रूपमें सम्मानित किया जायेगा. चयन समिति द्वारा विधानसभा के संयुक्त सचिव धनेश्वर राणा, निजी सहायक अमित कुमार दास, वरीय सचिवालय सहायक अनवारूल हक अंसारी, चालक हेमन्त चौरसिया व अनुसेवक अजित नारायण के नामों का चयन उत्कृष्ट कर्मी के रूप में किया गया हैं.
चयन समिति में स्पीकर के अलावा संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम, वरिष्ठ विधायक स्टीफन मरांडी समेत मनोनीत विधायक ग्लेनजोसेफ गॉलस्टेन प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर व झारखंड विधानसभा प्रेस सलाहकार समिति के संयोजक आनन्द मोहन शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।