उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा गांव में शुक्रवार की सुबह एक उद्यान मित्र को ग्रामीणों ने उस वक्त पकड़ लिया, जब वह किसानों को निशुल्क वितरण के लिए मिली अदरक को बाजार में बेचने जा रहा था.
100 किलो अदरक जब्त, ग्रामीणों ने किया विरोध
ग्राम प्रधान इश्वर टुडू, गंगा राम हांसदा, मनमोहन टुडू, विराम मांडी सहित अन्य ग्रामीणों ने करीब 100 किलो अदरक जब्त कर लिया और तुरंत इसकी शिकायत जिला के संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन के जरिए दी. हालांकि, ग्रामीणों ने उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया.
पहले भी कर चुका है गड़बड़ी!
ग्रामीणों का आरोप है कि उद्यान मित्र गुरूचरण हेंब्रम को किसानों के बीच मुफ्त वितरण के लिए अदरक मिली थी, लेकिन उसने इसे अपने फायदे के लिए बाजार में बेचने की कोशिश की. ग्रामीणों के अनुसार, एक दिन पहले भी वह तीन बोरी अदरक एक मारुति वैन में भरकर बाजार में बेचने गया था.
किसानों के अधिकारों पर डाका
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरूचरण हेंब्रम पहले भी किसानों को मिलने वाले बीज और अन्य कृषि संसाधनों को बाजार में बेच चुका है. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में किसानों के हक पर कोई और डाका न डाल सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।