उदित वाणी, जादूगोड़ा: राखा कॉपर माइंस के लीज नवीकरण को लेकर मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के इंचडा गांव में ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इस सभा में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) के प्रबंधन ने माइंस लीज नवीकरण के लिए ग्रामीणों से मंजूरी का प्रस्ताव रखा.ग्रामसभा में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और शंकाएं खुलकर रखीं. कंपनी की ओर से उपमहाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने एक-एक कर जवाब दिए. अंततः ग्रामीणों ने माइंस लीज के नवीकरण को स्वीकृति दे दी.
धर्मडीह और ईंटा भट्ठा के ग्रामीण रहे दूर, सवाल खड़े
हालांकि ग्रामसभा में इंचडा के ग्रामीणों की अच्छी भागीदारी रही, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में धर्मडीह और ईंटा भट्ठा जैसे अन्य प्रभावित गांवों के लोग इसमें शामिल नहीं हो सके. इससे सभा की वैधता और समावेशिता पर सवाल उठे हैं. बड़ी आबादी इससे दूर रही, जिससे यह प्रक्रिया केवल एक औपचारिकता लगने लगी.
घूस की मांग पर प्रबंधन ने दिया स्पष्ट जवाब
सभा के दौरान ग्रामीणों ने रोजगार के लिए घूस मांगे जाने की शिकायतें उठाईं. इस पर उपमहाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव ने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की घूसखोरी कंपनी में स्वीकार नहीं की जाएगी. नियोजन ग्राम प्रधान की अनुशंसा पर होगा. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि अगर कोई घूस मांगे तो तुरंत इसकी सूचना कंपनी को दें.
रोजगार की बड़ी घोषणा, डेढ़ हजार लोगों को मिलेगा नियोजन
एचसीएल प्रबंधन ने जानकारी दी कि आने वाले पांच वर्षों में कंपनी करीब डेढ़ हजार लोगों को रोजगार देगी. नियुक्ति प्रक्रिया पारदर्शी होगी और इसमें ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम होगी. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थायी नौकरी में गरीब और जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी. 30 साल के टेंडर के तहत कम से कम 20 वर्षों तक रोजगार की गारंटी दी गई है. उत्पादन कार्य शुरू होने में करीब चार साल लगेंगे. इस दौरान युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें कुशल बनाया जाएगा.
सीएसआर के तहत होंगे कई विकास कार्य
कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी अर्जुन लोहरा ने कहा कि सीएसआर के तहत गांवों में जलमीनार, हाइ मास्ट लाइट, स्ट्रीट लाइट, खेल मैदान, स्मार्ट क्लास जैसे संसाधन स्कूलों को उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही, ग्रामीण सड़कों की मरम्मत, किसानों को उपकरण और महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को मुरई मशीन, मसाला व जुट बैग बनाने की इकाइयों के जरिये आत्मनिर्भर बनाने की योजना है.
कार्यक्रम में मौजूद रहे एचसीएल व जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, चीफ मैनेजर (एचआर) कमलेश कुमार, सीनियर मैनेजर अर्जुन लोहरा, मुसाबनी प्रखंड कर्मी कन्हाई लाल हांसदा, सहायक उपमहाप्रबंधक एन एस जांगड़े और उपमहाप्रबंधक (मैकेनिकल) समीर कुमार उपस्थित रहे. वहीं ग्रामीणों की ओर से इंचडा के मुखिया मनजीत सिंह, उतरी इंचडा की मुखिया मंजरी बानरा, ग्राम प्रधान समेश मंडल, जनप्रतिनिधि रूपक मंडल, तुलसी भक्त, सुभाष सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।