उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो स्थित विकास विद्यालय की कक्षा 9ए की छात्रा वाईज़ा फिरदोस ने खड़गपुर में आयोजित कराटे नेशनल टुर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया. यह उपलब्धि उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है, जिसने उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता हासिल करने में मदद की.
विद्यालय की उत्कृष्टता का प्रतीक
यह घटना विकास विद्यालय के छात्रों की लगातार सफलता की श्रृंखला को दर्शाती है. विद्यालय के छात्र-छात्राएँ राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हैं. वाईज़ा फिरदोस की जीत इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय के छात्र किसी भी क्षेत्र में अव्वल प्रदर्शन करने के लिए सक्षम हैं.
विद्यालय प्रबंधन की ओर से बधाई
विद्यालय के निदेशक विकास सिंह ने वाईज़ा फिरदोस को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. सिंह ने कहा कि विद्यालय हमेशा अपने छात्रों को खेलों में भी सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।