उदित वाणी जमशेदपुर : परसुडीह क्षेत्र में बीते शुक्रवार को विजय साव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य साजिशकर्ता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुंदरनगर घसीयाडीह निवासी संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, विपीन कुमार साव उर्फ बोदरा और आकाश कुमार प्रसाद शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक देसी पिस्टल, स्कूटी और एक कार भी बरामद की है। एसएसपी किशोर कौशल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते विजय की हत्या की गई थी। मुख्य आरोपी बबलू और मृतक विजय के बीच पुराना विवाद था और दोनों ही अवैध शराब के धंधे से जुड़े हुए थे।
बबलू ने दी थी हत्या की सुपारी
पुलिस के अनुसार, बबलू सिंह ने आकाश को विजय की हत्या की सुपारी दी थी और इसके लिए 50 हजार रुपये एडवांस में दिए थे। घटना के बाद बाकी रकम देने की बात तय हुई थी। बबलू ने पुलिस को बताया कि विजय ने पहले भी उसकी हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन वह असफल रहा। जब उसे पता चला कि विजय फिर से उसकी हत्या की योजना बना रहा है, तो उसने आकाश से संपर्क किया और विजय की हत्या करवा दी।
पुरानी दुश्मनी के चलते हुई हत्या की योजना
आकाश ने भी पुलिस को बताया कि विजय से उसका भी पुराना विवाद था। पहले विजय ने उसे अपमानित किया था, जिससे वह विजय की हत्या करने के मौके की तलाश में था। बबलू की ओर से मिली सहायता और हथियार के साथ, आकाश ने घटना के दिन मौका पाकर विजय को गोली मार दी। पुलिस ने मामले की गहन जांच जारी रखते हुए आरोपियों से पूछताछ की, जिसके आधार पर यह खुलासा हुआ।
पुरानी दुश्मनी का किया अंत
पुलिस पूछताछ में बबलू ने बताया कि विजय पहले भी उसकी हत्या की योजना बना चुका था, लेकिन नाकाम रहा। उसे जानकारी मिली कि विजय फिर से उसकी हत्या की साजिश रच रहा है, इसलिए उसने आकाश से संपर्क किया और विजय की हत्या करवा दी।
वहीं, आकाश ने भी पुलिस को बताया कि विजय के साथ उसका भी पुराना विवाद था। पहले विजय ने उसे अपमानित किया था, जिससे वह बदला लेना चाहता था। बबलू ने उसे हत्या के लिए हथियार मुहैया कराया, और घटना के दिन उसने मौके का फायदा उठाकर विजय को गोली मार दी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।