दूसरे स्थान पर रही लोयोला स्कूल की टीम, दोनों टीमें नेशनल में करेंगी शिरकत
उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेटल्स (आईआईएम)के जमशेदपुर चैप्टर की ओर से मंगलवार 23 अगस्त को एनएमएल जमशेदपुर सभागार में दसवां प्रोफेसर एसएन सिन्हा मेमोरियल मेटेरियल्स एंड इसमें शहर के 16 स्कूल की ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.
मुख्य अतिथि, प्रोफेसर अशोक कुमार, प्रमुख, धातुकर्म और सामग्री इंजीनियरिंग, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर ने औपचारिक रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
मौके पर डॉ इंद्रनील चट्टोराज, निदेशक, सीएसआईआर-एनएमएल, प्रोफेसर गायत्री सिन्हा, डॉ. एएन. भगत, अध्यक्ष, आईआईएम जमशेदपुर और डॉ. चिरादीप घोष, सचिव, आईआईएम, जमशेदपुर चैप्टर मौजूद थे. यह कार्यक्रम
स्वर्गीय प्रो. एसएन सिन्हा की याद में होता है, जो राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के धातुकर्म विभाग के प्रमुख के साथ-साथ नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फाउंड्री एंड फोर्ज टेक्नोलॉजी (एनआईएफएफटी) रांची के निदेशक रहे थे.
क्विज की विजेता रही चिन्मया की टीम
इस अवसर पर स्कूली छात्रों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता की विजेता विद्या भारती चिन्मया विद्यालय की टीम रही, जिसमें ओम भारद्वाज और ए अनंतकृष्णन शामिल थे.
लोयोला स्कूल के सार्थक घोष और मधान वार्ष्णेय दूसरे और इसी स्कूल की अमिशा सिन्हा और इशानी दासगुप्ता तीसरे स्थान पर रही. पहले और दूसरे स्थान पर रही टीम को आगामी 9-10 सितंबर को कलपक्कम में आयोजित होने वाले प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश स्मृति सामग्री प्रश्नोत्तरी – 2022 में भाग लेने का अवसर मिलेगा.
पिछले कुछ वर्षों में इस प्रतियोगिता ने शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योगपतियों से सराहना प्राप्त की है और इसे कलपक्कम चैप्टर और आईआईएम का एक प्रतिष्ठित वार्षिक आयोजन माना जाता है.
राष्ट्रीय स्तर प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश स्मारक सामग्री प्रश्नोत्तरी ने छात्र समुदाय में व्यापक लोकप्रियता हासिल की है. यह कार्यक्रम औद्योगिक और तकनीकी विकास में सामग्री विज्ञान और धातु विज्ञान की भूमिका के बारे में छात्रों में जागरूकता पैदा करने के प्रयास के रूप में शुरू किया गया था.
वर्ष 1993 में इस आयोजन का नाम भारत के एक प्रख्यात धातुविद् प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश के नाम पर रखा गया था. क्विज में भाग लेने वाले स्कूल थे- जेएच तारापोर स्कूल धातकीडीह, परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय जादूगोड़ा, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, बाल्डविन फार्म एरिया हाई स्कूल, नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल, एनएमएल केरल पब्लिक स्कूल, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल जमशेदपुर,
लिटिल फ्लावर स्कूल, लोयोला स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल कदमा, विग इंग्लिश स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, एसडीएसएम स्कूल और विद्या भारती चिन्मय विद्यालय टेल्को.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।