उदित वाणी, जमशेदपुर: थोक व खुदरा सब्जी विक्रेता संघ द्वारा सैरात की दुकानों का किराया बढ़ाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन कर रहे सब्जी विक्रेताओं ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में थोक एवं खुदरा सब्जी विक्रेता संघ ने सैरात दुकानों की किराया वृद्धि को कम करने की मांग की है. इस संबंध में सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि सैरात की छोटी दुकानों मे सब्जी विक्रेता अपनी आजीविका चलाते हैं. दिनभर मेहनत कर 150 से 200 रुपये कमाते हैं.
ऐसे में एक दुकान के रख-रखाव के नाम पर 10 हजार का बिल जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा भेजा गया है, जिसे दुकानदार देने मे सक्षम नहीं हैं. अगर किराया बढ़ाने के निर्णय को वापस नहीं लिया गया तो वे और भी जोरदार आंदोलन करेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।