the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर : देश की नामचीम निजी प्रबंधकीय संस्थानों में शुमार एक्सएलआरआई जमशेदपुर में बुधवार को डॉ वर्गीज कुरियन स्मृति व्याख्यान सतत विकास ( सस्टेनेबल डेवपलमेंट) पर 9वां सम्मेलन होगा. कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू होगा. कार्यक्रम में देश के प्रख्यात वित्तीय जानकार और नीति आयोग के वाइस चेयरमैन सुमन बेरी मुख्य वक्ता होंगे।
प्रधानमंत्री के वित्तीय सलाहकार काउंसिल के सदस्य रह चुके सुमन बेरी भारत के एसडीजी लोकलाइजेशन मॉडल पर व्याख्यान देंगे। सुमन बेरी ने हाल ही में नीति आयोग के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने पहले नई दिल्ली में एनसीएईआर के महानिदेशक और रॉयल डच शेल के वैश्विक मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में कार्य किया, जो हेग में स्थित था।
बेरी ने प्रधान मंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य के रूप में कार्य किया है। वहीं भारत के सांख्यिकी आयोग और भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति के तकनीकी सलाहकार समिति में भी वे शामिल रहे। बेरी के पास ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है और प्रिंसटन विश्वविद्यालय से पब्लिक पॉलिसी में स्नातकोत्तर हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<