उदित वाणी जमशेदपुर : पारडीह इलाके में हुए सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति वनमाली महोत (62) की इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार सुबह उनकी मौत हो गई, जबकि सोमवार को उनके परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
परिजनों के अनुसार, 3 जनवरी की शाम पारडीह कालीमंदिर के पास सवारियों से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया था। इस हादसे में ऑटो चालक सहित तीन लोग घायल हुए थे। मृतक के बेटे ने बताया कि वनमाली महोत, जो राजमिस्त्री का काम करते थे, काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
घटना में एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति भरत तंतूबाई (40) का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि एक महिला को हल्की चोटें आई थीं।
ऑटो चालक नशे में धुत था
चश्मदीदों ने बताया कि ऑटो चालक नशे में था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है।
परिवार शोकाकुल
मृतक के परिजनों में गम का माहौल है। वनमाली महोत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने ऑटो चालकों और सवारियों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। साथ ही, नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।