the_ad id="18180"]
उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1996 बैच की आईएएस वंदना दादेल को अपना प्रधान सचिव नियुक्त किया। दादेल मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के अलावा कार्मिक व गृह कारा विभाग के भी अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
जबकि उद्योग विभाग के प्रभार से दादेल को मुक्त कर दिया गया है और उद्योग विभाग के निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह को सचिव का प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है. गौरतलब है कि राजीव अरूण एक्का को मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद से हटाये जाने के बाद यह पद रिक्त था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<