उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित वाडीलाल मगनलाल ज्वेलर्स ने धनतेरस और शादी के मौसम को लेकर एक से एक कलेक्शन उतारे हैं. वाडीलाल मगनलाल के जिग्नेश आदेशरा ने बताया कि कोविड के बाद बाजार का रूख काफी सकारात्मक है और लोग जमकर खरीददारी कर रहे हैं. दो साल तक घरों में बंद रहे लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं.
बाजार के रूख को देखते हुए हम भी हर तरह के आभूषणों के नये कलेक्शन लाए हैं. यही नहीं शेयर बाजार में सेन्सेक्स के बढ़ने से सोने के भाव में आई गिरावट का लाभ भी ग्राहक उठा रहे हैं और सोने के गहनों में निवेश कर रहे हैं. धनतेरस के आइटम तो बिक ही रहे हैं लोग शादी के आभूषणों की खरीददारी अभी से कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें अभी मेकिंग चार्ज पर डिस्काउंट मिल रहा है. जिग्नेश ने बताया कि सोने के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 20 फीसदी और हीरे के आभूषणों के मेकिंग चार्ज पर 25 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर हैं. सोने के गहने ज्यादा बिक रहे हैं. कोई एक आइटम नहीं बिक रहा, हर तरह के आइटम की मांग है.
लाइट वेट ज्वेलरी के साथ वेडिंग आभूषण बिक रहे हैं. चांदी के आभूषणों में भी लक्ष्मी गणेश की मूर्ति के साथ बर्तन और सिक्के बिक रहे हैं. सिक्के 5 ग्राम और 10 ग्राम के हैं. जहां तक शुद्धता की बात है तो सारे आभूषण एचयूडी हॉलमार्क हैं.
वेडिंग ज्वेलरी सेट 2 लाख से लेकर 10 लाख तक जिग्नेश आदेशरा ने बताया कि हमारे पास वेडिंग ज्वेलरी सेट का खास कलेक्शन हैं. पैकेट के हिसाब से इसे बनाया गया है. यह सेट दो लाख से 10 लाख तक के रेंज के हैं. इसमें 25 ग्राम से लेकर 200 ग्राम तक के
सोने हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।