जिले में केवल 7 प्रतिशत ने लिया प्रिकॉशन डोज, डीसी ने जाहिर की नाराजगी
उदित वाणी, जमशेदपुर: कोरोना वैक्सिनेशन के मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला भले ही फिलहाल पिछड़ा हुआ लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार को यहां तेजी देने के लिए पूरा जोर लगा दिया गया है.
इसका आकलन इसी बात से किया जा सकता है की पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने प्रतिदिन अब 9 से 10 हजार वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा है. यह वैक्सीनेशन 12 प्लस बच्चों से लेकर 18 प्लस व्यास को तक को दिया जाना है. 11 अक्टूबर यानी मंगलवार की बात की जाए तो इस दिन जो लक्ष्य तय किया गया है.
उसके मुताबिक शहरी क्षेत्रों के गुणों वैक्सीनेशन सेंटर ऊपर कुल 3700 लोगों को वैक्सीनेट किए जाने की तैयारी है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या लगभग इसका दुगना है. निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक जिला प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को 5760 लोगों को वैक्सीन देने की तैयारी कर रखी है. इसमें 12 प्लस किशोर के साथ-साथ 18 प्लस तक शामिल है.
इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन का अभियान चलाने के पीछे लक्ष्य है कि निर्धारित समय पर वैक्सीनेशन टारगेट को प्राप्त कर लिया जाए. फिलहाल जिला वैक्सीनेशन के पीछे है.
पिछले दिनों से लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई थी. गौरतलब हो कि जिले में मात्र 7 फीसदी लोगों ने ही ली प्रिकॉशन डोज लिया है. अब तक 17 लाख 31 हजार 192 लोगों ने पहला, 13 लाख 31 हजार 247 लोगों ने दूसरा और 2 लाख 1 हजार 281 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लिया है. यानी जिले की आबादी की तुलना अब तक मात्र 7 प्रतिशत लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज लिया है.
अधिकारियों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम होने से लोग प्रिकॉशन डोज के प्रति रुझान कम हुआ है. प्रिकॉशन डोज का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभाग ने हर वैक्सीनेशन सेंटर का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है.
डीसी विजया जाधव ने पिछले दिनों कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन के साथ बैठक की थी, जिसमें प्रिकॉशन डोज की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की थी. डीसी ने प्रिकॉशन डोज और बुजुर्गों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया था.
डुमरिया में 1616 तो पोटका में 1793 ने ली है प्रिकॉशन डोज
डुमरिया प्रखंड में अबतक 1616 और पोटका में 1793 लोगों ने ही अब तक प्रिकॉशन डोज ली है. वहीं, चाकुलिया में 8100 और जुगसलाई में 20513 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगी है.
यह आंकड़ा 7 अक्तूबर तक का है। प्रिकॉशन डोज के प्रति लोगों के रुझान में आई कमी सिर्फ जिले में ही नहीं है, बल्कि देश स्तर पर ऐसा ही हाल है। राष्ट्रीय स्तर पर भी मात्र 20 प्रतिशत लोगों ने ही प्रिकॉशन डोज ली है. बताते चलें कि जिले के चार प्रखंडों में प्रिकॉशन डोज की रफ्तार काफी धीमी है. डुमरिया, पोटका, चाकुलिया और जुगसलाई में मात्र 4 से 5 प्रतिशत ही प्रिकॉशन डोज लोगों को लगी है.
डीसी विजया जाधव ने पिछले दिनों कोविड वैक्सीनेशन को लेकर सिविल सर्जन के साथ बैठक की थी, जिसमें उक्त चारों प्रखंडों में प्रिकॉशन डोज की धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की थी.
विभाग की मंथली रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. डीसी ने प्रिकॉशन डोज और बुजुर्गों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने का निर्देश दिया था। डीसी के निर्देश के बाद चारों प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अपने-अपने इलाके में विशेष अभियान चलाकर प्रिकॉशन डोज की रफ्तार को बढ़ाएंगे.
सोमवार को फिर से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये
जमशेदपुर में सोमवार को फिर से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये है. सोमवख़र को कुल 81 कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें 66 आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये जबकि 15 रैपिड टेस्ट हुआ, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया. इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिव केस 71388 हो चुका है.
वहीं, तीन लोगों ने कोरोना को सोमवार को मात दे दी, जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 70236 हो चुकी है. इस तरह कोरोना का एक्टिव केस अब 12 रह गया है. जमशेदपुर में अब तक 1140 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. जमशेदपुर का पॉजिटिविटी रेट सोमवार को 2.47 फीसदी रहा जबकि रिकवरी रेट 98.39 फीसदी रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।