उदित वाणी, जमशेदपुर : टोयोटा समूह की कंपनियों ने 4,800 करोड़ रुपये के अपने कुल निवेश में से 4,100 करोड़ के निवेश के लिए कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर दस्तखत करने की घोषणा की है। टोयोटा समूह की कंपनियों में Toyota Kirloskar Motor और Toyota Kirloskar Auto Parts शामिल हैं।
स्थानीय विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के अलावा, नया विकास रोजगार सृजन और स्थानीय सामुदायिक विकास को गति प्रदान करेगा। यह निवेश स्थानीय आपूर्तिकर्ता आधार के विस्तार को भी बढ़ावा देगा। इसके परिणामस्वरूप ज्यादा निवेश होगा तथा रोजगार सृजन भी होगा।
MoU का आदान-प्रदान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और विक्रम एस किर्लोस्कर, वाइस-चेयरमैन, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के बीच हुआ।
इस अवसर पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसव राज बोम्मई ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य 21वीं सदी के नए औद्योगिक टाउनशिप और कॉरिडोर बनाकर ‘नए भारत के लिए नया कर्नाटक’ बनाना है। हम अपने ‘बिल्ड फॉर द वर्ल्ड’ मिशन के तहत कर्नाटक को एक वैश्विक आपूर्ति-श्रृंखला और विनिर्माण केंद्र बनाना चाहते हैं। टोयोटा ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ यह समझौता ज्ञापन इस संबंध में एक बड़ी प्रगति है। MoU हस्ताक्षर समारोह के मौके पर कर्नाटक के बड़े व मध्यम उद्योगों के मंत्री डॉ. मुरुगेश आर. निरानी, रवि कुमार, आईएएस, कर्नाटक राज्य के मुख्य सचिव उपस्थित थे। इस संबंध में हुए समझौते के भाग के रूप में टोयोटा समूह की कंपनीज भारत को एक आत्मनिर्भर विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में व्यवस्थित रूप से निवेश करेगी।
बताते चले की जापानी कार निर्माता Toyota Kirloskar Motor ने पिछले वित्त वर्ष में 58 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है, जिसमें 1,23,770 यूनिट्स की बिक्री हुई है। उसकी ज्यादातर बिक्री उसके प्रमुख मॉडलों जैसे Innova Crysta MPV (इनोवा क्रिस्टा एमपीवी) और Fortuner SUV (फॉर्च्यूनर एसयूवी) की लोकप्रियता के कारण है। हल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना Hilux (हिलक्स) पिकअप ट्रक लॉन्च किया है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।