उदित वाणी, सरायकेला: पिछले कई दिनों से बिजली और पानी की समुचित आपूर्ति नहीं होने से सरायकेला की जनता बेहद परेशान है. आक्रोश ने कभी बिजली आपूर्ति विभाग का कार्यालय बंद किया जाता है तो कभी उच्च अधिकारियों से गुहार लगाया जाता रहा है. झारखंड सरकार 24 घंटे बिजली और हर घर को जल और नल से जुडऩे की ढिंढोरा पिटती है. पर धरातल पर
नाकाम सिद्ध हो रही है. आसमान में बिजली कड़की ही नहीं कि डीवीसी का बिजली गायब हो जाती है और 24 घंटे से
48 घंटे तक गायब रहती है.
फिर एक-दो घंटे के लिए कभी आ जाती है तो पुन: गायब हो जाती है. इस तरह बिजली गायब होने से छात्र,व्यापारी, मजदूर,सारे लोग परेशान हो जाते हैं. इतना ही नहीं बिजली आपूर्ति नहीं होने से पेयजल विभाग भी पानी की आपूर्ति बंद
कर देता है. गत सप्ताह तो तब हद हो गई जब हनसा बाड़ी क्षेत्र में 3 दिन तक एवं गेस्ट हाउस क्षेत्र में 2 दिन तक पानी
का सप्लाई बंद हो गया. बिजली और पानी सप्लाई की लचर व्यवस्था से त्रस्त नगर पंचायत की महिलाएं 31-05-22 को
डेगची और बाल्टी लेकर सरायकेला मुख्य मार्ग को अवरुद्ध किया परंतु अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला के द्वारा आचार
संहिता लागू करने की बात कह कर जाम हटा दिया.
परंतु आक्रोशित जनता का गुस्सा कम नहीं हुआ. पानी और बिजली आपूर्ति से परेशान एवं झारखंड सरकार द्वारा होल्डिंग
टैक्स में बेतहाशा वृद्धि को लेकर 2 जून को स्वत: सरायकेला बाजार बंद हो गया लोग दुर्गा मंदिर प्रांगण सरायकेला में
जुटने लगे जो एक सभा का रूप ले लिया. सभा को मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, समाजसेवी जलेस कवि, पिंकी मोदक, आलोक साहू, दिलीप शंकर आचार्य, भोला महानती, रीता दुबे, सरला सुतार, वरुण साहू,बद्री दरोगा ने संबोधित किया. अंत में आक्रोशित लोग सरायकेला टाटा मुख्य मार्ग को डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. समाजसेवी पिंकी मोदक के नेतृत्व में महिलाएं भी सड़क पर बैठ गई जबकि जाम समर्थकों का नेतृत्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज चौधरी कर रहे थे.
लोग बिजली और पानी का समुचित आपूर्ति को अपना अधिकार बता रहे थे एवं होल्डिंग टैक्स की बेतहाशा वृद्धि के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोस रहे थे. प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचल अधिकारी सरायकेला एवं पेयजल आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता 1 सप्ताह के अंदर समुचित आपूर्ति का आश्वासन देने पर जाम हटा.
इस बीच मुख्यमंत्री को संबोधित आवेदन उपायुक्त सरायकेला खरसावां के माध्यम से दिया गया. जाम स्थल में समाजसेवी जलेस कवि, पिंकी मोदक, आलोक साहू, दिलीप शंकर आचार्य, भोला महंती, रीता दुबे, सरला सुतार, वरुण साहू, बद्री दारोगा उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।