उदित वाणी जमशेदपुर : बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में भारी वाहन के पार्किंग को लेकर जमकर हंगामा हो गया। दरअसल टाटा स्टील के द्वारा इस मैदान की घेराबंदी की गई है जहां कंपनी ने भारी वाहनों की पार्किंग शुरू कर दी है इसी पार्किंग का विरोध यहां के स्थानीय लोग और भाजपा कार्यकर्ता कर रहे है इनका कहना है कि टाटा कंपनी मैदान की घेराबंदी ये बोल कर की थी कि यहां वॉकिंग ट्रैक और पार्क बनाया जाएगा इस मैदान में 1935 से बंगाली और बिहारी समाज के द्वारा दो दो दुर्गा पूजा का आयोजन होता रहा है लोगों ने मैदान के सौंदर्यकरण के नाम पर कंपनी को घेराबंदी करने दिया लेकिन कंपनी लोगो को दिग्भ्रमित कर यहां पार्किंग शुरू कर दी जो सरासर गलत है भाजपा नेता रामबाबू तिवारी और सतबीर सिंह सोनू का कहना था कि आए दिन यहां जम की समस्या लगे रहती है आमने सामने यहां कई स्कूल और शिक्षण संस्थान है छात्र का आना जाना लगा रहता है ऐसे में हमेशा दुर्घटना की संभावना बने रहती है हम किसी कीमत में यहां भारी वाहनों की पार्किंग होने नहीं देंगे ।
पार्किंग का विरोध करने के लिए काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने दुर्गा पूजा मैदान में ही धरना शुरू कर दिया है ।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।